Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Sean Williams found guilty of showing dissent against Pakistan ICC reprimanded him

पाकिस्तान के खिलाफ सीन विलियम्स ने कर दी ये हरकत, आईसीसी ने लगाई फटकार

  • जिम्बाब्वे के बल्लेबाज सीन विलियम्स को पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के दौरान आईसीसी आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाए जाने के बाद आधिकारिक फटकार लगाई गई है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 28 Nov 2024 08:19 AM
share Share
Follow Us on

जिम्बाब्वे के बल्लेबाज सीन विलियम्स को मंगलवार 26 नवंबर को बुलावायो के क्वींस पार्क ओवल में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी टीम के दूसरे वनडे मैच के दौरान एक घटना पर आईसीसी आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाए जाने के बाद आधिकारिक फटकार लगाई गई है। 38 वर्षीय को असंतोष दिखाने का दोषी पाया गया है। पाकिस्तान ने बुलावायो में तीन मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे में जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर की थी। मेजबान टीम उसी वेन्यू पर पहले मैच में 80 रनों (DLS) से जीता था।

बाएं हाथ के बल्लेबाज विलियम्स पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे वनडे में जिम्बाब्वे की पारी के 26वें ओवर में 39 गेंदों पर 31 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें सैम अयूब की गेंद पर LBW आउट करार दिया गया, लेकिन वह इस फैसले से नाखुश थे और इस पर अपनी निराशा व्यक्त की थी।

आईसीसी की आधिकारिक प्रेस रिलीज में कहा गया है कि जिम्बाब्वे के बल्लेबाज को खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहायक कर्मियों के लिए आईसीसी आचार संहिता के स्तर 1 का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया है। विशेष रूप से, उन्होंने अनुच्छेद 2.8 का उल्लंघन किया, जो 'अंतर्राष्ट्रीय मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर असहमति दिखाने' से संबंधित है।

फटकार के अलावा विलियम्स के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ा गया है, जो 24 महीनों के भीतर उनका पहला अपराध है। मैदानी अंपायर माइकल गफ और फोर्स्टर मुटिजवा के साथ-साथ तीसरे अंपायर इकोनो चाबी और चौथे अंपायर लैंगटन रुसेरे ने बल्लेबाज के खिलाफ आरोप लगाया।

विलियम्स ने अपनी गलती के साथ एंडी पाइक्रॉफ्ट द्वारा प्रस्तावित दंड को भी स्वीकार कर लिया है, जिसकी वजह से मामले में कोई औपचारिक सुनवाई नहीं होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें