पाकिस्तान के खिलाफ सीन विलियम्स ने कर दी ये हरकत, आईसीसी ने लगाई फटकार
- जिम्बाब्वे के बल्लेबाज सीन विलियम्स को पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे वनडे मैच के दौरान आईसीसी आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाए जाने के बाद आधिकारिक फटकार लगाई गई है।
जिम्बाब्वे के बल्लेबाज सीन विलियम्स को मंगलवार 26 नवंबर को बुलावायो के क्वींस पार्क ओवल में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी टीम के दूसरे वनडे मैच के दौरान एक घटना पर आईसीसी आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाए जाने के बाद आधिकारिक फटकार लगाई गई है। 38 वर्षीय को असंतोष दिखाने का दोषी पाया गया है। पाकिस्तान ने बुलावायो में तीन मैचों की सीरीज के दूसरे वनडे में जिम्बाब्वे को 10 विकेट से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर की थी। मेजबान टीम उसी वेन्यू पर पहले मैच में 80 रनों (DLS) से जीता था।
बाएं हाथ के बल्लेबाज विलियम्स पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे वनडे में जिम्बाब्वे की पारी के 26वें ओवर में 39 गेंदों पर 31 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें सैम अयूब की गेंद पर LBW आउट करार दिया गया, लेकिन वह इस फैसले से नाखुश थे और इस पर अपनी निराशा व्यक्त की थी।
आईसीसी की आधिकारिक प्रेस रिलीज में कहा गया है कि जिम्बाब्वे के बल्लेबाज को खिलाड़ियों और खिलाड़ी सहायक कर्मियों के लिए आईसीसी आचार संहिता के स्तर 1 का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया है। विशेष रूप से, उन्होंने अनुच्छेद 2.8 का उल्लंघन किया, जो 'अंतर्राष्ट्रीय मैच के दौरान अंपायर के फैसले पर असहमति दिखाने' से संबंधित है।
फटकार के अलावा विलियम्स के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक भी जोड़ा गया है, जो 24 महीनों के भीतर उनका पहला अपराध है। मैदानी अंपायर माइकल गफ और फोर्स्टर मुटिजवा के साथ-साथ तीसरे अंपायर इकोनो चाबी और चौथे अंपायर लैंगटन रुसेरे ने बल्लेबाज के खिलाफ आरोप लगाया।
विलियम्स ने अपनी गलती के साथ एंडी पाइक्रॉफ्ट द्वारा प्रस्तावित दंड को भी स्वीकार कर लिया है, जिसकी वजह से मामले में कोई औपचारिक सुनवाई नहीं होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।