Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Legendary India cricketer Sunil Gavaskar takes a dig at harry brook after england out of champions trophy

हैरी ब्रूक के पीछे पड़े सुनील गावस्कर, लाइव शो के दौरान कर दी बेइज्जती; जानिए पूरा मामला

  • सुनील गावस्कर ने गुरुवार को हैरी ब्रूक के प्रदर्शन को लेकर आलोचना की है। अफगानिस्तान के खिलाफ सस्ते में आउट होने पर गावस्कर ने पूछा है कि क्या लाहौर में लाइट सही से दिख रही है या नहीं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 27 Feb 2025 09:07 PM
share Share
Follow Us on
हैरी ब्रूक के पीछे पड़े सुनील गावस्कर, लाइव शो के दौरान कर दी बेइज्जती; जानिए पूरा मामला

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड की टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। टीम को शुरुआती मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से और फिर अफगानिस्तान से हार का सामना करना पड़ा। अफगानिस्तान के खिलाफ मिली हार के कारण पूर्व क्रिकेटर्स ने इंग्लैंड की टीम की जमकर आलोचना की है। गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को आठ रन से हराया। इंग्लैंड की हार के बाद भारत के दिग्गज सुनील गावस्कर ने हैरी ब्रूक की टांग खींची है।

सुनील गावस्कर ने हैरी ब्रूक से पूछा है कि लाहौर में वह दूधिया रोशनी में गेंद को सही से देख पा रहे हैं या नहीं। दरअसल इंग्लैंड के बल्लेबाज ने भारत दौरे पर टी20 सीरीज के दौरान कहा था कि कोलकाता में धुंध के कारण वह गेंद को ठीक से नहीं देख पाए थे।

सुनील गावस्कर ने कहा, ''मैंने हैरी ब्रूक का विकेट देखा। क्या लाहौर में लाइट ठीक है या नहीं? क्योंकि जब वह कोलकाता में खेले थे, उन्होंने कहा था कि वह धुंध के कारण गेंद को ठीक से नहीं देख पा रहे हैं। इसलिए मैं पूछ रहा हूं। मुझे उम्मीद है कि लाहौर की लाइट ठीक है? क्योंकि आउट होने के लिए उन्होंने जो कैचिंग प्रैक्टिस दी थी... मुझे नहीं पता।''

ये भी पढ़ें:जसप्रीत बुमराह ने दी सबसे बड़ी खुशखबरी, NCA में शुरू की बॉलिंग प्रैक्टिस; वीडियो

अफगानिस्तान के खिलाफ हैरी ब्रूक 21 गेंद में 25 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मोहम्मद नबी ने आउट किया। इस बीच अफगानिस्तान ने वनडे में इंग्लैंड पर अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की, इससे पहले उन्होंने विश्व कप 2023 में भी उन्हें हराया था। इब्राहिम जादरान ने 177 रनों की रिकॉर्ड तोड़ पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 6 छक्के लगाए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें