Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़KL Rahul stay in LSG or will take a new path After Meeting With LSG Owner Sanjiv Goenka IPL 2025 Mega Auction

केएल राहुल LSG में रहेंगे या पकड़ेंगे नई राह, फ्रेंचाइजी मालिक से मुलाकात के क्या हैं मायने? एक घंटे हुई चर्चा

  • KL Rahul Meets LSG Owner Sanjiv Goenka: लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के कप्तान केएल राहुल ने फ्रेंचाइजी मालिक संजीव गोयनका से मुलाकात की है। राहुल और गोयनका के बीच तकरीबन एक घंटे तक बातचीत हुई। आखिर यह मीटिंग क्यों अहम मानी जा रही है?

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानMon, 26 Aug 2024 06:01 PM
share Share

स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के मालिक संजीव गोयनका से मुलाकात की। एलएसजी के कप्तान और गोयनका के बीच तकरीबन एक तक बातचीत हुई। आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से पहले राहुल और फ्रेंचाइजी मालिक की मीटिंग को अहम माना जा रहा है। अटकलें लग रही थीं कि एलएसजी आगामी सीजन के लिए राहुल को शायद रिटेन नहीं करेगी। हालांकि, दोनों की मुलाकात के बाद कहा जा रहा है कि फ्रेंचाइजी राहुल को अपने साथ रखना चाहती है और नीलामी से पहले रिटेन कर सकती है।

बता दें कि एलएसजी का आईपीएल 2024 में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था। लखनऊ ने 14 मैचों में से सात में हार का मुंह देखा। 8 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार के बाद गोयनका मैदान में सबके सामने राहुल पर झल्लाते हुए नजर आए थे, जिसका वीडियो खूब वायरल हुआ। उस घटना के बाद राहुल और गोयनका के बीच अब पहली औपचारिक बातचीत हुई। हालांकि, राहुल एलएसजी में बने रहना चाहते हैं या नहीं, इसका खुलासा नहीं हुआ है। राहुल क्या नई राह पकड़ेंगे? यह भी आने वाले दिनों में क्लियर होगा।

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, राहुल 26 अगस्त को फ्रेंचाइजी के कोलकाता ऑफिस पहुंचे और मालिक संजीव गोयनका से मुलाकात की। अलीपुर के जज कोर्ट रोड स्थित कार्यालय में हुई यह मीटिंग करीब एक घंटे तक चली। यह मीटिंग टीम कॉम्बिनेशन और राहुल को बनाए रखने की चर्चा के इर्द-गिर्द केंद्रित रही। राहुल ने मालिक से बात की, जो इस बात का संकेत माना जा रहा है कि वह टीम में बरकरार रह सकते हैं। मीटिंग में और किन टॉपिक पर चर्चा हुई, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।

एलएसजी ने 2021 में आईपीएल में डेब्यू किया था। राहुल ने एलएसजी के लिए तीनों सीजन खेले हैं। उनकी कप्तानी में फ्रेंचाइजी ने दो बार प्लेऑफ में जगह बनाई और आखिरी सीजन में लीग चरण से बाहर हो गई। गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने आगामी ऑक्शन के लिए अभी तक आधिकारिक रिटेंशन पॉलिसी की घोषणा नहीं की है। ऐसे में यह स्पष्ट नहीं है कि एक टीम को कितने खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें