संजू सैमसन के मामले पर KCA अध्यक्ष ने तोड़ी चुप्पी, बोले- उन्होंने एक लाइन का मैसेज…
- केसीए अध्यक्ष ने बताया उन्हें विजय हजारे टीम में शामिल न किए जाने का कारण यह था कि उन्होंने एक लाइन का मैसेज भेजा था जिसमें लिखा था कि वह 30 खिलाड़ियों के प्रैक्टिस कैंप के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।
संजू सैमसन का चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वॉड में चयन ना होने की वजह विजय हजारे ट्रॉफी में उनके ना खेलने को मानी जा रही है। मगर केरल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जयश जोर्ज को ऐसा नहीं लगता। हालांकि उन्होंने इस घरेलू टूर्नामेंट में सैमसन के ना खेलने पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि जब सैमसन का मन हो तब वह टीम में शामिल हो सकते हैं, इसके लिए एक पॉलिसी है। बता दें, संजू सैमसन ने विजय हजारे ट्रॉफी से पहले केरल के ट्रेनिंग कैंप को अटैंड करने से मना कर दिया था, हालांकि आगे को लेकर उन्होंने किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी थी।
मीडियावन से केसीए अध्यक्ष ने कहा, "मुझे यकीन नहीं है कि सैमसन के टूर्नामेंट (विजय हजारे ट्रॉफी) से बाहर होने की वजह से उन्हें बाहर रखा गया। उन्हें विजय हजारे टीम में शामिल न किए जाने का कारण यह था कि उन्होंने एक लाइन का मैसेज भेजा था जिसमें लिखा था कि वह 30 खिलाड़ियों के प्रैक्टिस कैंप के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। हम सभी को लग रहा था कि वह टीम की अगुआई करेंगे क्योंकि वह हमारे व्हाइट-बॉल कप्तान हैं और उन्होंने SMAT सीजन में भी टीम की अगुआई की थी।"
उन्होंने कहा, “इसलिए हमने आगे बढ़कर टीम की घोषणा की और बाद में उन्होंने एक मैसेज भेजा कि वह चयन के लिए उपलब्ध हैं। चाहे वह संजू सैमसन हो या कोई और खिलाड़ी, केसीए के पास एक पॉलिसी है जिसका सम्मान किया जाना चाहिए।”
जयश जोर्ज ने कहा, "हम सभी जानते हैं कि संजू को टीम में आने के लिए किसी शिविर की आवश्यकता नहीं है, लेकिन क्या केरल की टीम ऐसी है कि वह तभी आ सकता है और प्रतिनिधित्व कर सकता है जब उसे ऐसा करने का मन हो? सैमसन भारतीय टीम में कैसे पहुंचे? यह केवल केसीए के माध्यम से ही संभव हुआ। इसका मतलब यह नहीं है कि आप केवल तभी केरल की टीम में शामिल हो सकते हैं जब आपको ऐसा करने का मन हो।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।