Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Karun Nair said I never thought that Made 779 runs With 389 Average but still did not get a chance in Champions Trophy

389.50 की औसत से बनाए 779 रन फिर भी नहीं मिला चैंपियंस ट्रॉफी में मौका; करुण नायर बोले- मैंने कभी नहीं सोचा था कि…

  • विजय हजारे ट्रॉफी में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन कर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचने वाले करुण नायर ने कहा कि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वॉड में शामिल होने की कभी उम्मीद नहीं थी, मगर हां वह टेस्ट क्रिकेट में जरूर वापसी करना चाहते हैं।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 30 Jan 2025 10:00 AM
share Share
Follow Us on
389.50 की औसत से बनाए 779 रन फिर भी नहीं मिला चैंपियंस ट्रॉफी में मौका; करुण नायर बोले- मैंने कभी नहीं सोचा था कि…

विजय हजारे ट्रॉफी में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन कर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचने वाले करुण नायर ने कहा कि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वॉड में शामिल होने की कभी उम्मीद नहीं थी, मगर हां वह टेस्ट क्रिकेट में जरूर वापसी करना चाहते हैं। नायर ने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में 389.50 की औसत से 779 रन बनाए थे, जिसके बाद कहा जा रहा था कि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के स्क्वॉड के लिए चुना जाना चाहिए। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने भी खुलासा किया था कि स्क्वॉड चुनते हुए करुण नायर के बारे में बात की गई थी, मगर उन्हें चुना नहीं गया।

ये भी पढ़ें:CT का मेजबान पाकिस्तान मुश्किल में, ना बने स्टेडियम और ना ही हुआ स्क्वॉड का ऐलान

करुण नायर ने स्पोर्ट्स टुडे से कहा, "अगर मैं ईमानदारी से कहूं तो टूर्नामेंट से पहले मैं इस बारे में नहीं सोच रहा था। कम से कम मेरे लिए तो यह काफी दूर की बात थी। लेकिन जैसा कि मैंने कहा, आपके पास सपने होते हैं, आपके पास विचार होते हैं, आप चीजें हासिल करना चाहते हैं। लेकिन आप यह नहीं सोचते कि मैं यह कर लूंगा। आप सोचते हैं कि मैं यह करना चाहता हूं। लेकिन क्या यह वास्तव में होगा, यह हमेशा आपके दिमाग में सवाल होता है।"

नायर ने कहा, "मेरा सपना अभी भी भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना है। मैंने कई इंटरव्यू में यह कहा है। इसलिए ईमानदारी से कहूं तो मेरे दिमाग में बस यही बात थी। मैंने कभी नहीं सोचा था कि चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में मेरा नाम शामिल होगा या मेरे नाम पर विचार किया जाएगा, इसलिए मैं इसके लिए वाकई आभारी हूं।"

ये भी पढ़ें:रणजी मैच के लिए ऐसा क्रेज आपने कभी नहीं देखा होगा, विराट सच में सुपरस्टार हैं

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने विजय हजारे ट्रॉफी में करुण नायर के बल्ले से सनसनीखेज प्रदर्शन की तारीफ की और उनकी मेहनत की सराहना की। नायर ने अपने बचपन के आदर्श से मिली सराहना के लिए भी आभार व्यक्त किया और स्वीकार किया कि यह उनके लिए कितना मायने रखता है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें