Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Fans gathered to watch Virat Kohli s Ranji match live in Delhi queue starts from 5 am on 30th January

रणजी मैच के लिए ऐसा क्रेज आपने कभी नहीं देखा होगा, विराट कोहली वाकई में क्रिकेट के सुपरस्टार हैं

  • Virat Kohli का रणजी मैच लाइव देखने के लिए फैंस दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम के बाहर भारी संख्या में पहुंच चुके हैं। सुबह 5 बजे से ही फैंस ने स्टेडियम के बाहर लाइन लगाना शुरू कर दी। गेट खुलने तक भारी भीड़ जमा हो गई थी।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 30 Jan 2025 09:47 AM
share Share
Follow Us on
रणजी मैच के लिए ऐसा क्रेज आपने कभी नहीं देखा होगा, विराट कोहली वाकई में क्रिकेट के सुपरस्टार हैं

Virat Kohli एक अरसे बाद डोमेस्टिक सर्किट में लौट रहे हैं। विराट कोहली करीब 12 साल के बाद रणजी ट्रॉफी का मैच खेलने जा रहे हैं। ऐसे में उनके फैंस भी इस मुकाबले को लेकर एक्साइटेड हैं। यही कारण है कि दिल्ली वर्सेस रेलवे मैच मे विराट कोहली को लाइव देखने के लिए फैंस दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम के बाहर भारी संख्या में पहुंच चुके हैं। सुबह 3 बजे से ही फैंस ने स्टेडियम के बाहर लाइनें लगाना शुरू कर दिया था। गेट खुलने तक भारी भीड़ स्टेडियम के बाहर जमा हो गई थी। करीब 10 हजार फैंस को मुकाबला देखने के लिए मिलेगा। इसके लिए किसी भी तरह की टिकट की व्यवस्था नहीं है। सिर्फ आधार कार्ड दिखाकर आपको एंट्री मिल जाएगी। आपने इससे पहले एक रणजी मैच के लिए फैंस के बीच इस तरह का क्रेज नहीं देखा होगा।

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम के बाहर पहुंचे फैंस के कई वीडियो सामने आए हैं, जिनमें फैंस आरसीबी...आरसीबी...के नारे लगाते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा एक वीडियो में ये भी दावा किया गया है कि विराट कोहली का मैच देखने के लिए कई सौ मीटर की लाइन लगाई गई है। कुछ ही गेट और कुछ ही स्टैंड्स स्टेडियम के इस मुकाबले के लिए खोले जाएंगे, क्योंकि कुछ जगह स्टेडियम में काम चल रहा है।

करीब 10 हजार फैंस फिर भी मुकाबला का लुत्फ उठा सकते हैं। आखिरी समय पर इस मैच के लिए लाइव स्ट्रीमिंग की व्यवस्था भी बीसीसीआई और ब्रॉडकास्टर्स ने की है। जियोसिनेमा एप और वेबसाइट पर मैच लाइव देखा जा सकता है।

दिल्ली में कड़ाके की ठंड है, लेकिन फिर भी फैंस पांच बजे से ही स्टेडियम के बाहर जुटने शुरू हो गए थे। अगले कुछ घंटे में भारी भीड़ जमा हो गई और लंबी-लंबी लाइनें लगनी शुरू हो गईं। वैसे भी इस मुकाबले के लिए कोई फीस या टिकट नहीं है तो जो फैंस टिकट नहीं खरीद पाते हैं, वह भी विराट कोहली को करीब से अपनी आंखों के सामने लाइव देखना चाहते हैं। इसी वजह से फैंस और भी संख्या में मुकाबला देखने के लिए पहुंचे हैं।

दिल्ली वर्सेस रेलवे मैच बहुत ज्यादा दिलचस्प होगा। वे इस मैच में कप्तानी भी नहीं कर रहे। वे युवा कप्तान आयुष बडोनी की कप्तानी में रणजी मैच खेलने वाले हैं। आखिरी मैच उन्होंने नवंबर 2012 में रणजी ट्रॉफी का खेला था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें