कमिंदु मेंडिस ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक जड़ मचाई तबाही, की डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड की बराबरी
- टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम पारियों में 5 शतक जड़ने वाले दिग्गजों की लिस्ट में मेंडिस अब डॉन ब्रैडमैन के साथ संयुक्त रूप से तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं।
श्रीलंका के उभरते सितारे कमिंदु मेंडिस के टेस्ट करियर का आगाज नई ऊंचाइयों को छू रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ गॉल टेस्ट में शतक जड़ 25 साल के इस युवा खिलाड़ी ने डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। यह टेस्ट क्रिकेट की 13वीं पारी में उनका 5वां शतक है। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम पारियों में 5 शतक जड़ने वाले दिग्गजों की लिस्ट में मेंडिस अब डॉन ब्रैडमैन के साथ संयुक्त रूप से तीसरे पायदान पर पहुंच गए हैं। उनके इस शतक के दम पर श्रीलंका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 400 रन का आंकड़ा पार कर लिया है।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 5 शतक जड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के एवर्टन वीक्स के नाम है, जिन्होंने 1948 में 10 पारियों में अपने पहले 5 शतक जड़े थे। वहीं दूसरे पायदान पर हर्बर्ट सुटक्लिफ और नील हार्वे हैं, जिन्होंने 12-12 पारियों में यह कारनामा किया था।
टेस्ट क्रिकेट में 5 शतक के लिए सबसे कम पारियां लेने वाले बल्लेबाज-
10 - एवर्टन वीक्स (1948)
12 - हर्बर्ट सटक्लिफ़ (1925)
12 - नील हार्वे (1950)
13 - डॉन ब्रैडमैन (1930)
13 - जॉर्ज हेडली (1931)
13 - कमिंदु मेंडिस (2024)*
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी श्रीलंका की टीम ने गॉल टेस्ट में खबर लिखे जाने तक 5 विकेट के नुकसान पर 436 रन बना लिए हैं। मेंडिस अभी भी क्रीज पर मौजूद हैं। गॉल 21वीं सदी में श्रीलंका का गढ़ रहा है। यहां टीम ने सर्वाधिक 25 मैच जीते हैं। यह 21वीं सदी में किसी भी टीम द्वारा एक मैदान पर जीते गए संयुक्त रूप से सबसे अधिक मैच है। इंग्लैंड ने लॉर्ड्स के मैदान पर इस सदी में इतने ही मैच जीते हैं। श्रीलंका की नजरें गॉल में 26वीं जीत दर्ज कर इतिहास रचने पर होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।