Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rohit Sharma reaction against Bangladesh stole the show Akash Deep became the reason know the whole story

बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा के इस रिएक्शन ने लूटी महफिल, आकाशदीप बने वजह; जानें पूरा मामला

  • आकाशदीप के कहने पर रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के बल्लेबाज शादमान इस्लाम के खिलाफ एक रिव्यू लिया जो सटीक रहा। इस रिव्यू का नतीजा देखने के बाद रोहित शर्मा ने ऐसा रिएक्शन दिया।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 27 Sep 2024 12:29 PM
share Share
Follow Us on

भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच के दौरान रोहित शर्मा ने एक ऐसा रिएक्शन दिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। फैंस रोहित शर्मा के इस रिएक्शन को पसंद कर रहे हैं। रोहित शर्मा के इस रिएक्शन की वजह आकाशदीप बने। आकाशदीप के कहने पर रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ एक रिव्यू लिया जो सटीक रहा। इस रिव्यू का नतीजा देखने के बाद रोहित शर्मा ने ऐसा रिएक्शन दिया।

ये भी पढ़ें:BAN के बल्लेबाज के नाम जुड़ा अनचाहा रिकॉर्ड, IND के खिलाफ पहली बार हुआ ऐसा

यह घटना बांग्लादेश की पारी के 13वें ओवर की है। आकाशदीप ने पहली ही गेंद पर शादमान इस्लाम को विकेट के आगे फंसाया। ऑनफील्ड अंपायर ने नॉटआउट करार दिया, मगर आकाशदीप को भरोसा था कि वह LBW हो जाएंगे। रोहित शर्मा रिव्यू लेने के लिए तैयार नहीं थे, मगर आकाशदीप ने उन्हें मना लिया।

जब थर्ड अंपायर ने रिप्ले देखा तो उन्होंने बॉल ट्रैकिंग में पाया कि गेंद सीधा विकेट पर जाकर लग रही थी। आकाशदीप की बात मान रोहित शर्मा ने रिव्यू लिया और भारत को दूसरी सफलता मिली। आप भी देखें वीडियो-

 

ये भी पढ़ें:कानपुर टेस्टः टॉस होते ही बने कुछ अनोखे रिकॉर्ड्स, 9 साल बाद रोहित ने किया ऐसा

खबर लिखे जाने तक 21 ओवर का खेल हो चुका है, बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए 2 विकेट के नुकसान पर 61 रन बना लिए हैं। मैदान गीला होने की वजह से टॉस देरी से हुआ।

कानपुर टेस्ट में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। भारतीय कप्तान द्वारा घरेलू सरजमीं पर 9 साल बाद ऐसा हुआ है जब उन्होंने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी हो। वहीं भारतीय सरजमीं पर ऐसा पहली बार हुआ है जब लगातार दो टेस्ट में कप्तानों ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें