Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Danish Kaneria says team india should not travel to pakistan for Champions Trophy

दानिश कनेरिया ने भारत को पाकिस्तान ना आने की दी सलाह, कहा- चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल में होगा

  • दानिश कनेरिया ने कहा है कि पाकिस्तान में जिस तरह के हालात हैं, उसे देखते हुए भारत को चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए नहीं आना चाहिए। उनका मानना है कि आगामी टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेला जाएगा।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 30 Aug 2024 05:09 PM
share Share
Follow Us on

पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने कहा है कि उनके देश की स्थिति को देखते हुए भारतीय टीम को वहां नहीं जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को इस बारे में सोचना चाहिए और आईसीसी फैसला करेगा। पाकिस्तान अगले साल होने वाले चैम्पियंस ट्रॉफी का आयोजन करेगा। हालांकि भारत ये टूर्नामेंट खेलने के लिए वहां जाएगा या नहीं, ये आने वाले समय में पता चल पाएगा।

भारत ने पिछले 16 वर्षों से पाकिस्तान में कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है, दोनों टीमों के बीच आखिरी द्विपक्षीय सीरीज 2012-13 में भारत में हुई थी। हालांकि दोनों टीमें एसीसी और आईसीसी टूर्नामेंटों में भिड़ी हैं। हाल ही में समाप्त हुए टी20 विश्व कप में अमेरिका में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला हुआ था, जिसमें भारत ने जीत दर्ज की थी।

दानिश कनेरिया ने स्पोर्ट्स तक से कहा, ''पाकिस्तान की स्थिति को देखते हुए, मुझे कहना होगा कि भारतीय टीम को पाकिस्तान नहीं जाना चाहिए। पाकिस्तान को इस बारे में सोचना चाहिए और फिर आईसीसी अपना फैसला लेगा और सबसे अधिक संभावना है कि ये टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में खेला जाएगा, यह दुबई में हो सकता है।"

ये भी पढ़ें:कोहली-रोहित को दलीप ट्रॉफी में खेलना चाहिए; सुरेश रैना ने बताई सही वजह

उन्होंने आगे कहा, "खिलाड़ियों की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है। सम्मान दूसरी प्राथमिकता है। कई चीजें हैं। मुझे लगता है कि बीसीसीआई बहुत अच्छा काम कर रहा है। मुझे लगता है कि सभी देश अंतिम निर्णय को स्वीकार करेंगे। मुझे लगता है कि यह एक हाइब्रिड मॉडल होगा।" पिछले साल खेला गया एशिया कप हाइब्रिड मॉडल में खेला गया था, जहां पर भारत ने श्रीलंका को हराया था। भारत ने अपने सभी मुकाबले पाकिस्तान की जगह श्रीलंका में खेले थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें