Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Shoaib Malik do not want to play for pakistan in t20i says my plan is to retire from all forms of cricket

शोएब मलिक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का बना रहे प्लान, कहा- पाकिस्तान टीम के लिए खेलने में कोई दिलचस्पी नहीं

  • शोएब मलिक पाकिस्तान के लिए टी-20 मैच नहीं खेलना चाहते हैं। उनकी योजना क्रिकेट के सभी प्रारूपों से हमेशा के लिए संन्यास लेने की है। शोएब मलिक ने पाकिस्तान के लिए आखिरी बार 2021 में खेला था।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 30 Aug 2024 04:13 PM
share Share

शोएब मलिक पाकिस्तान के अनुभवी खिलाड़ियों में से एक हैं। शोएब ने 1999 में पाकिस्तान के लिए डेब्यू किया था और अब भी इंटरनेशनल क्रिकेट में एक्टिव हैं। वह इस समय एकमात्र खिलाड़ी हैं, जोकि इतने लंबे समय से टीम से जुड़े हुए हैं। मलिक ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से अभी तक संन्यास नहीं लिया है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने 2021 टी20 विश्व कप खेला था और आईसीसी इवेंट के बाद एक अन्य सीरीज का हिस्सा थे।

शोएब मलिक ने अभी तक संन्यास की घोषणा नहीं की है और वह फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेल रहे हैं, तो क्या वह पाकिस्तान के लिए वापसी की योजना बना रहे हैं? पाकिस्तान के इस दिग्गज ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और अपने भविष्य के बारे में बात की है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक कार्यक्रम में मीडिया से बात करते हुए मलिक ने कहा, ''मैं पहले ही कह चुका हूं कि मुझे पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए खेलने में कोई दिलचस्पी नहीं है। मैं पहले ही दो प्रारूपों, टेस्ट और वनडे से संन्यास ले चुका हूं। टी20 में, मुझे पाकिस्तान टीम के लिए खेलने में कोई दिलचस्पी नहीं है। इसलिए मेरी योजना एक बार और हमेशा के लिए क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की है।"

 

ये भी पढ़े:कनेरिया ने भारत को PAK ना आने की दी सलाह, कहा- CT हाइब्रिड मॉडल में होगा

मलिक ने 2015 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। उन्होंने 35 टेस्ट मैचों में 1898 रन बनाए और 32 विकेट लिए। मलिक का वनडे करियर लंबा रहा और उन्होंने 287 मैच में 7534 रन बनाए और 158 विकेट लिए। मलिक 2007 टी20 विश्व कप में टीम के कप्तान रहे, जहां पर उनके नेतृत्व में टीम को फाइनल में भारत से हार का सामना करना पड़ा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख