Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Joe Root joined Rahul Dravid legendary club Most catches as a fielder in Tests

राहुल द्रविड़ के लीजेंड्री क्लब में शामिल हुए जो रूट, बैटिंग के बाद फील्डिंग में किया कमाल; पूरा किया दोहरा शतक

  • लॉर्ड्स टेस्ट में बल्ले से धमाल मचाने वाले जो रूट ने फील्डिंग में भी दोहरा शतक पूरा किया। वह टेस्ट क्रिकेट में 200 कैच लेने वाले दुनिया के मात्र चौथे खिलाड़ी बने हैं। इस लिस्ट में राहुल द्रविड़ टॉप पर हैं।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 1 Sep 2024 02:34 AM
share Share

इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट टेस्ट क्रिकेट में अपने बल्ले से तो धमाल मचा ही रहे हैं, मगर उन्होंने फील्डिंग में अब दोहरा शतक पूरा कर राहुल द्रविड़ के लीजेंड्री क्लब में अपनी जगह बना ली है। जी हां, जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में बतौर फील्डर 200 कैच पूरे कर लिए हैं और वह वर्ल्ड क्रिकेट में ऐसा करने वाले मात्र चौथे फील्डर बने हैं। उनसे पहले यह कारनामा राहुल द्रविड़, महेला जयवर्धने और जैक कैलिस कर चुके हैं।

ये भी पढ़े:जो रूट ने हासिल की खास उपलब्धि, लॉर्ड्स मैदान पर 20 साल बाद हुआ ऐसा

इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच तीन टेस्ट मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला लॉर्ड्स के एतिहासिक मैदान पर खेला जा रहा है। इस मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ रूट ने अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है, वहीं बल्ले के बाद वह अब फील्डिंग में अपना योगदान दे रहे हैं।

इंग्लैंड ने श्रीलंका के सामने जीत के लिए 483 रनों का टारगेट रखा है, इस स्कोर का पीछा करते हुए मेहमान टीम 53 के स्कोर पर अपने दो विकेट खो चुकी है। इन दोनों ही विकेट में रूट का योगदान हैं क्योंकि उन्होंने ही यह दोनों कैच पकड़ श्रीलंकाई बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है।

ये भी पढ़े:4 ओवर 4 मेडन…इस गेंदबाज ने टी20 क्रिकेट में ऐसा कर सबको चौंकाया

श्रीलंका की दूसरी पारी से पहले रूट के नाम टेस्ट क्रिकेट में 198 कैच थे। उन्होंने अपना 199वां शिकार निशान मदुष्का के रूप में किया, वहीं 200वां कैच पथुम निस्सानका का पकड़ा। ओली स्टोन की गेंद पर उन्होंने पहली स्लिप पर यह कैच अपना कैच का दोहरा शतक पूरा किया।

टेस्ट क्रिकेट में बतौर फील्डर सबसे ज्यादा कैच लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ के नाम है। उन्होंने अपने करियर में बतौर फील्डर 210 कैच पकड़े हैं।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी-

210 - राहुल द्रविड़ (301 इनिंग्स)

205 - महेला जयवर्धने (270 इनिंग्स)

200* - जो रूट (275 इनिंग्स)

200 - जैक्स कैलिस (315 इनिंग्स)

196 - रिकी पोंटिंग (328 इनिंग्स)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख