Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Joe Root is now 2nd player in the World who scored Most Runs in Winning Matches in Test Sachin Tendulkar is at 6th spot

जो रूट ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर समेत 6 दिग्गज क्रिकेटरों का रिकॉर्ड, अब सिर्फ ये खिलाड़ी है उनसे आगे

  • जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर समेत 6 दिग्गज क्रिकेटरों का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वे टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन विनिंग कॉज में बनाने वाले दुनिया के दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं। उनसे आगे अब सिर्फ रिकी पोंटिंग हैं।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तानMon, 2 Sep 2024 12:00 PM
share Share

इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रूट अब जब-जब मैदान पर उतर रहे हैं तो टेस्ट क्रिकेट का कोई न कोई रिकॉर्ड धराशायी करते चले जा रहे हैं। जो रूट के निशाने पर वैसे तो सबसे बड़ा रिकॉर्ड टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का है, जो सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है, लेकिन जो रूट ने इस बीच एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। जो रूट ने सचिन तेंदुलकर समेत दुनिया के 6 दिग्गज क्रिकेटरों को पीछे छोड़ दिया है और वे टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन जीत में बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे इस समय सिर्फ एक ही बल्लेबाज है।

जो रूट ने श्रीलंका के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ा और मैच में कुल 246 रन बनाए। इसी के साथ जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान बल्लेबाज स्टीव वॉ को पीछे छोड़ दिया है। उन्होंने 6460 रन टेस्ट क्रिकेट में विनिंग कॉज में बनाए थे, जबकि जो रूट अब 6571 रन टीम की जीत में बना चुके हैं। हालांकि, इस लिस्ट में शीर्ष पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान कप्तान रिकी पोंटिंग हैं। उन्होंने 9157 रन टेस्ट क्रिकेट में विनिंग कॉज में बनाए हैं। लिस्ट में चौथा नाम साउथ अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक कैलिस का है।

ये भी पढ़ेंः एमएस धोनी और रोहित शर्मा हैं बिल्कुल अलग कप्तान, हरभजन सिंह ने तर्क देकर समझाया दोनों की कप्तानी का अंतर

जैक कैलिस ने 6379 रन टेस्ट क्रिकेट में टीम की जीत में बनाए हैं। वहीं, पांचवें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडेन हैं, जिन्होंने 6154 रन टेस्ट क्रिकेट में जीत में बनाए हैं। सचिन तेंदुलकर भले ही टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, लेकिन विनिंग कॉज में उनके करीब 16 हजार रनों में से सिर्फ 5946 रन ही हैं। वे इस लिस्ट में छठे नंबर पर हैं। सातवें नंबर पर 5690 रनों के साथ स्टीव स्मिथ हैं और आठवें स्पॉट पर 5689 रनों के साथ इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक हैं।

जीतने वाले मैचों में सबसे ज्यादा टेस्ट रन

9157 रन - रिकी पोंटिंग

6571 रन - जो रूट*

6460 रन - स्टीव वॉ

6379 रन - जैक्स कैलिस

6154 रन - मैथ्यू हेडन

5946 रन - सचिन तेंदुलकर

5690 रन - स्टीव स्मिथ*

5689 रन - एलिस्टर कुक

*टेस्ट क्रिकेट में एक्टिव हैं

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें