Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Joe Root got out on 0 in the 150th Test became only the third player to join this unwanted club

जो रूट ने इस अनचाहे तरीके से अपने 150वें टेस्ट को बनाया यादगार, बने ऐसा करने वाले दुनिया के मात्र तीसरे खिलाड़ी

  • 14 साल बाद टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा हुआ जब कोई बल्लेबाज अपने 150वें मैच में 0 पर आउट हुआ हो। आखिरी बार ऐसा 2010 में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के साथ हुआ था।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 29 Nov 2024 08:02 AM
share Share
Follow Us on

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच तीन टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मुकाबला क्राइस्टचर्च में खेला जा रहा है। यह मैच जो रूट के लिए काफी खास है क्योंकि यह उनके टेस्ट करिरयर का 150वां मुकाबला है। हालांकि अपने 150वें टेस्ट की पहली पारी को वह यादगार नहीं बना पाए और बिना खाता खोले चौथी गेंद पर आउट हो गए। जो रूट को पवेलियन का रास्ता युवा नाथन स्मिथ ने दिखाया जो अपने टेस्ट करियर का पहला मैच खेल रहे हैं। इस तरह 150 वें मैच में 0 पर आउट होकर जो रूट की एक अनचाहे क्लब में एंट्री हो गई है।

ये भी पढ़ें:सचिन के 14 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने की दहलीज पर खड़े हैं जायसवाल

14 साल बाद टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा हुआ जब कोई बल्लेबाज अपने 150वें मैच में 0 पर आउट हुआ हो। आखिरी बार ऐसा 2010 में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के साथ हुआ था। वहीं टेस्ट क्रिकेट में अपने 150वें मैच में 0 पर आउट होने वाले जो रूट दुनिया के मात्र तीसरे खिलाड़ी बने हैं।

इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के स्टीव वॉ पहले नंबर पर हैं। वह 2002 में पाकिस्तान के खिलाफ शारजाह में गोल्डन डक पर आउट हुए थे, वहीं रिकी पोंटिंग 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड टेस्ट की पहली गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे थे।

ये भी पढ़ें:भारत नहीं खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी या पाकिस्तान से छिनेगी मेजबानी? आज होगा फैसला

150 टेस्ट खेलने वाले 11वें खिलाड़ी बने रूट

जो रूट टेस्ट क्रिकेट में 150 मैचों का आंकड़ा छूने वाले दुनिया के 11वें खिलाड़ी बन गए हैं। सबसे ज्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में सचिन तेंदुलकर 200 मुकाबलों के साथ टॉप पर हैं। वहीं जेम्स एंडरसन 188 टेस्ट के साथ दूसरे पायदान पर हैं।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी-

सचिन तेंदुलकर- 200

जेम्स एंडरसन- 188

रिकी पोंटिंग- 168

स्टीव वॉ- 168

स्टुअर्ट ब्रॉड- 167

जैक कैलिस- 166

शिवनरेन चंद्रपॉल- 164

राहुल द्रविड़- 164

एलिस्टर कुक- 161

एलन बॉर्डर- 156

जो रूट- 150*

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें