Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Most runs in calendar year in test by Indian Yashasvi Jaiswal is 283 runs away from breaking Sachin Tendulkar Record

सचिन तेंदुलकर के 14 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ने की दहलीज पर यशस्वी जायसवाल, अगले 3 मैचों में करना होगा कारनामा

  • सचिन तेंदुलकर टेस्ट में एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीयों की लिस्ट में टॉप पर हैं। उन्होंने साल 2010 में 14 मैचों की 23 पारियों में 78.10 की औसत के साथ 1562 रन बनाए थे।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 29 Nov 2024 07:07 AM
share Share
Follow Us on

पर्थ टेस्ट जीतकर भारत ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज बड़े ही शानदार अंदाज में किया। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को पहले ही टेस्ट में 295 रनों से धूल चटाई। जसप्रीत बुमराह को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया। हालांकि उनके अलावा यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली ने भी टीम की जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया। जायसवाल ने कंगारुओं के खिलाफ 161 रनों की शानदार पारी खेलते हुए अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक जड़ा। इस सेंचुरी के साथ वह सचिन तेंदुलकर के 14 साल पुराने रिकॉर्ड के और नजदीक पहुंच गए हैं।

ये भी पढ़ें:भारत नहीं खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी या पाकिस्तान से छिनेगी मेजबानी? आज होगा फैसला

यह रिकॉर्ड है एक कैलेंडर ईयर में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का। सचिन तेंदुलकर बतौर भारतीय इस लिस्ट के टॉप पर हैं। उन्होंने साल 2010 में 14 मैचों की 23 पारियों में 78.10 की औसत के साथ 1562 रन बनाए थे।

वहीं यशस्वी जायसवाल इस साल यानी 2024 में 12 मैचों की 23 पारियों में 58.18 की औसत के साथ 1280 रन बना चुके हैं। यशस्वी सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने से अब मात्र 283 रन दूर हैं, हालांकि उन्हें यह रन अगले तीन मैचों में ही बनाने होंगे।

टेस्ट में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय

सचिन तेंदुलकर- 1562 (2010)

वीरेंद्र सहवाग- 1462 (2008)

वीरेंद्र सहवाग- 1422 (2010)

सुनील गावस्कर- 1407 (1979)

सचिन तेंदुलकर- 1392 (2002)

ये भी पढ़ें:KBC में क्रिकेट मैदान से जुड़ा पूछा गया ये सवाल, जवाब जान आप भी हो जाएंगे हैरान!

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैच की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के अगले तीन मैच दिसंबर महीने में खेले जाने हैं और इन्हीं तीन मैचों में यशस्वी जायसवाल को यह रन बनाकर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका है।

वहीं बात वर्ल्ड क्रिकेट की करें तो टेस्ट में एक कैलेंडर्स ईयर में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड पाकिस्तान के मोहम्मद यूसुफ के नाम है, जिन्होंने साल 2006 में 99.33 की औसत से 1788 रन बनाए थे। इस लिस्ट में विव रिचर्ड्स 1710 रनों के साथ दूसरे तो जो रूट 1708 रनों के साथ तीसरे पायदान पर हैं।

बता दें, ऑस्ट्रेलिया से भारत को अगला यानी दूसरा टेस्ट 6 दिसंबर से खेलना है जो दूधिया रोशनी में पिंक बॉल से खेला जाएगा। वहीं तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर से तो चौथा बॉक्सिंग डे टेस्ट 26 दिसंबर से शुरू होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें