Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Jay Shah Statement after Becoming ICC Chairman Reveals his target also Talks about LA Olympics 2028

हम नाजुक मोड़ पर हैं… ICC चेयरमैन बनने के बाद जय शाह ने बताया अपना टारगेट, ओलंपिक 2028 का भी किया जिक्र

  • जय शाह ने आईसीसी चेयरमैन बनने के बाद अपना टारगेट बताया है। उनका कहना है कि विभिन्न प्रारूपों का सह अस्तित्व जरूरी है। उन्होंने नए वैश्विक बाजारों में बड़े टूर्नामेंट कराने पर जोर दिया। शाह को निर्विरोध चुना गया है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानTue, 27 Aug 2024 10:00 PM
share Share
Follow Us on

जय शाह को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) का नया चेयरमैन चुना गया है। वह निर्विरोध आईसीसी के बॉस बने हैं। शाह एक दिसंबर को चेयरमैन का पद संभालेंगे। वह ग्रेग बार्कले की जगह लेंगे। शाह को बीसीसीआई सचिव पद छोड़ना होगा। उन्होंने आईसीसी चेयरमैन बनने के बाद अपना टारगेट बताया है। उनका कहना है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इस समय नाजुक मोड़ पर है और विभिन्न प्रारूपों का सह अस्तित्व जरूरी है। 35 वर्षीय शाह ने नए वैश्विक बाजारों में बड़े टूर्नामेंट कराने के अलावा नई तकनीकों को अपनाने पर जोर दिया।

'मैं क्रिकेट को और अधिक...'

शाह ने विज्ञप्ति में कहा, "अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के चेयरमैन के तौर पर नामित होने से अभिभूत हूं। मैं क्रिकेट को और अधिक वैश्विक बनाने के लिए आईसीसी टीम और हमारे सदस्य देशों के साथ मिलकर काम करने के लिए प्रतिबद्ध हूं। हम एक ऐसे नाजुक मोड़ पर खड़े हैं, जहां विभिन्न प्रारूपों के सह अस्तित्व को संतुलित करना, एडवांस टेक्नोलॉजी को अपनाने का बढ़ावा देना और हमारे प्रमुख इवेंट्स को नए ग्लोबल मार्केट में पेश करना बहुत महत्वपूर्ण है। हमारा लक्ष्य क्रिकेट को पहले से कहीं अधिक समावेशी और लोकप्रिय बनाना है।"

 

ये भी पढ़ें:सस्पेंस खत्म! जय शाह बने ICC के नए बॉस, रचा इतिहास, जानिए कब संभालेंगे पद?

ओलंपिक 2028 का किया जिक्र

नए चेयरमैन ने आगे कहा, "हम सीखे गए मूल्यवान सबक पर तो काम करेंगे ही लेकिन हमें दुनियाभर में क्रिकेट के प्रति प्यार को बढ़ाने के लिए नई सोच और इनोवेशन को भी अपनाना चाहिए। लॉस एंजलिस ओलंपिक 2028 में हमारे खेल को शामिल करना क्रिकेट के विकास के लिए एक अहम मोड़ है और मुझे विश्वास है कि यह खेल को अभूतपूर्व तरीके से आगे बढ़ाएगा।" बता दें कि लॉस एंजेलिस ओलंपिक में क्रिकेट टी20 प्रारूप में खेला जाएगा। पिछले साल अक्टूबर में ओलंपिक में टी20 क्रिकेट को शामिल करने की घोषणा की गई थी।

ये भी पढ़ें:BCCI की नई पहल, घरेलू क्रिकेट में POTM-टूर्नामेंट पर होगी पैसों की बारिश

टेस्ट क्रिकेट पर भी रहेगा फोकस

शाह ने बयान में कहा, ''मैं अपने कार्यकाल के दौरान टैलेंट सर्च के लिए एक अलग प्रोग्राम शुरू करने की दिशा में भी काम करना चाहूंगा। मुझे इस प्रोग्राम के लिए आपके (बोर्ड मेंबर्स) समर्थन की उम्मीद है। टी20 स्वाभाविक रूप से एक रोमांचक फॉर्मेट है लेकिन यह भी उतना ही महत्वपूर्ण है कि टेस्ट क्रिकेट सभी के लिए प्राथमिकता बना रहे क्योंकि यह हमारे खेल का आधार है। हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि क्रिकेटरों को लंबे प्रारूप की ओर आकर्षित किया जाए और हमारे प्रयास इस लक्ष्य की ओर निर्देशित होंगे।'' उन्होंने आगे कहा, ''हमें महिला क्रिकेट और दिव्यांग क्रिकेट पर अधिक संसाधन और अटेंशन लगाकर आईसीसी के मिशन को आगे बढ़ाना चाहिए। साथ मिलकर, हम खेल के इन आवश्यक पहलुओं को सशक्त बना सकते हैं।''

BCCI का 75 प्रतिशत योगदान

बीसीसीआई सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है। आईसीसी के राजस्व में भारतीय बोर्ड 75 प्रतिशत से अधिक योगदान देता है। शाह का चयन तभी तय हो गया था जब उन्होंने उम्मीदवारी पेश की। समझा जाता है कि एसईएनए क्रिकेट बोर्ड (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और आस्ट्रेलिया) में से एक ने शाह के नाम का प्रस्ताव रखा और एक ने अनुमोदन किया। आईसीसी के संविधान के तहत कुल 17 वोट पड़ते हैं जिनमें से 12 पूर्णकालिक टेस्ट देशों के, चेयरमैन, उप चेयरमैन, दो सहयोगी सदस्यों के प्रतिनिधि और एक स्वतंत्र महिला निदेशक के वोट हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें