Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़BCCI Secretary Jay Shah Becomes New ICC Chairman Will Replace Greg Barclay

सस्पेंस खत्म! जय शाह बने ICC के नए बॉस, भारत का फिर बढ़ा दबदबा, जानिए कब संभालेंगे चेयरमैन का पद?

  • Jay Shah New ICC Chairman: बीसीसीआई सचिव जय शाह इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के नए चेयरमैन बन गए हैं। वह ग्रेग बार्कले की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल 30 नवंबर को समाप्त होगा। बार्कले ने चेयरमैन पद की रेस से खुद को अलग कर लिया था।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानTue, 27 Aug 2024 08:24 PM
share Share

Jay Shah New ICC Chairman: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) का नया चेयरमैन कौन होगा? इसे लेकर अब सस्पेंस खत्म हो गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह आईसीसी के नए बॉस बन गए हैं। उन्हें निर्विरोध चुना गया है। वह ग्रेग बार्कले की जगह लेंगे, जिनका कार्यकाल 30 नवंबर को खत्म होने जा रहा है। बर्कले ने हाल ही में चेयरमैन पद की रेस से खुद को अलग कर लिया था। 35 वर्षीय शाह एक दिसंबर को कार्यभार संभालेंगे। उन्होंने इतिहास रच दिया है। वह आईसीसी के सबसे कम उम्र के चेयरमैन हैं।

ICC चेयरमैन के होते हैं इतने कार्यकाल

भारत का एक बार फिर आईसीसी में दबदबा बढ़ा है। शाह आईसीसी चेयरमैन बनने वाले पांचवें भारतीय हैं। उनसे पहले जगमोहन डालमिया, शरद पवार, एन श्रीनिवासन और शशांक मनोहर आईसीसी के बॉस रह चुके हैं। माना जा रहा था कि शाह को आईसीसी बोर्ड के 16 में से 15 सदस्यों का समर्थन प्राप्त था। मंगलवार (27 अगस्त) को चेयरमैन पद के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख थी। आईसीसी चेयरमैन दो-दो साल के तीन कार्यकाल के लिए पात्र होता है और न्यूजीलैंड के बार्कले ने अब तक चार साल पूरे कर लिए हैं।

ये भी पढ़ें:BCCI की नई पहल, घरेलू क्रिकेट में POTM-टूर्नामेंट पर होगी पैसों की बारिश

शाह को छोड़ना होगा BCCI सचिव पद

आईसीसी के नियमों के अनुसार चेयरमैन के चुनाव में 17 वोट होते हैं और विजेता के लिए 9 मत का साधारण बहुमत (51%) आवश्यक है। इससे पहले चेयरमैन बनने के लिए निवर्तमान के पास दो-तिहाई बहुमत होना आवश्यक था। शाह आईसीसी बोर्ड में सबसे प्रभावशाली चेहरों में से एक रहे हैं। वह फिलहाल आईसीसी की शक्तिशाली वित्त और वाणिज्यिक मामलों की उप समिति के प्रमुख हैं। वह 2022 में इस उप समिति के अध्यक्ष बने थे। शाह को अब बीसीसीआई सचिव का पद छोड़ना होगा जिस पर वह 2019 से काबिज हैं। बोर्ड की आमसभा की बैठक अगले महीने या अक्तूबर में होगी।

 

ये भी पढ़ें:जय शाह की जगह कौन होगा BCCI सचिव? रेस में दिग्गज नेता के बेटे की एंट्री

BCCI में वापसी के लिए ऐसा करना होगा

वर्तमान में बीसीसीआई सचिव के रूप में शाह का एक साल का कार्यकाल बचा है। बीसीसीआई में वापसी के लिए अनिवार्य तीन साल का ‘कूलिंग ऑफ पीरियड’ शाह के लिए अक्टूबर 2025 में अपना कार्यकाल पूरा होने के बाद शुरू होगा। सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनुमोदित बीसीसीआई के संविधान के अनुसार कोई पदाधिकारी तीन साल की कूलिंग ऑफ अवधि से पहले छह साल तक पद पर रह सकता है। कुल मिलाकर कोई व्यक्ति कुल 18 वर्षों तक पद पर रह सकता है - राज्य संघ में नौ और बीसीसीआई में नौ वर्ष। आईसीसी में जाने के बाद शाह के पास बीसीसीआई में चार साल बाकी हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें