जसप्रीत बुमराह का कहर, ऑस्ट्रेलिया में रचा इतिहास; गाबा में भारत को मिला 275 रनों का टारगेट
- रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया को गाबा टेस्ट जीतने के लिए 275 रनों का टारगेट मिला है, भारत को इस रन चेज के लिए 54 ओवर मिलेंगे।
रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया को गाबा टेस्ट जीतने के लिए 275 रनों का टारगेट मिला है, भारत को इस रन चेज के लिए 54 ओवर मिलेंगे। अगर इंद्रदेव की कृपा ना हुई तो यह मैच अभी भी किसी और जा सकता है। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 185 रनों की बढ़त ली थी, जिसके बाद मेजबानों ने दूसरी पारी 7 विकेट के नुकसान पर 89 रन पर घोषित कर दी। ऑस्ट्रेलिया के इरादे साफ है कि वह मैच ड्रॉ नहीं कराना चाहते, उन्हें रिजल्ट चाहिए। कंगारुओं को दूसरी पारी में जसप्रीत बुमराह ने सर्वाधिक 3 झटके दिए, वहीं मोहम्मद सिराज और आकाशदीप को 2-2 सफलताएं मिली।
जसप्रीत बुमराह ने दूसरी पारी में 3 विकेट लेकर इस बॉर्डर गावस्कर सीरीज में 20 विकेट का आंकड़ा पार कर लिया है। वह इसी के साथ विदेशी सरजमीं पर सबसे ज्यादा बार एक सीरीज में 20 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। बुमराह ने यह कारनामा तीसरी बार किया है। इस लिस्ट में कपिल देव दूसरे पायदान पर हैं।
सबसे बार ज्यादा विदेशी टेस्ट सीरीज में 20+ विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज
3 - जसप्रीत बुमराह*
2 - कपिल देव
1 - इरफ़ान पठान
1 - इशांत शर्मा
जसप्रीत बुमराह ने तीनों बार एक सीरीज में 20 से अधिक विकेट लेना का कारनामा सेना देशों में लिए हैं। वह ऑस्ट्रेलिया में उन्होंने दूसरी बार ऐसा किया, वहीं इंग्लैंड में भी वह एक सीरीज में 23 विकेट ले चुके हैं।
जसप्रीत बुमराह के विदेशी सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट
21 विकेट vs ऑस्ट्रेलिया (2018/19)
23 विकेट vs इंग्लैंड (2021/22)
20 विकेट vs ऑस्ट्रेलिया (2024/25)*
वह सेना देशों में तीन बार ऐसा करने वाले पहले भारतीय बने हैं।
बुमराह ने इसी के साथ बतौर एशियाई गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी तोड़ा। बुमराह 53 विकेट के साथ इस लिस्ट में कपिल देव से ऊपर पहले पायदान पर पहुंच गए हैं। हैरानी की बात यह है कि इस दौरान उनका औसत 17.40 का है जो सबसे बेहतर है।
एशियाई गेंदबाजों में ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट (औसत)
52 - जसप्रीत बुमराह (17.40)*
51 - कपिल देव (24.58)
50 - सरफ़राज़ नवाज़ (31.46)
49 - अनिल कुंबले (37.73)
45 - इमरान ख़ान (28.51)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।