Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Jasprit Bumrah becomes Most Wicket Taker in Test Cricket for India in Australia Kapil Dev left behind

जसप्रीत बुमराह ने तोड़ा कपिल देव का महारिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया में रचा ये कीर्तिमान

  • भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पूर्व कप्तान कपिल देव का महारिकॉर्ड तोड़ दिया है। ऑस्ट्रेलिया में बुमराह अब भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 18 Dec 2024 08:53 AM
share Share
Follow Us on

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अपनी गेंदबाजी से आग उगल रखी है। इसी बीच जसप्रीत बुमराह ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। एक तरह से जसप्रीत बुमराह ने अपनी टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव का एक महारिकॉर्ड धराशायी कर दिया है। जसप्रीत बुमराह अब भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इसी मैच की पहली पारी में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 50 विकेट लेने का कीर्तिमान बनाया था। वे सबसे कम मैचों में और सबसे औसत से ये कारनामा करने वाले भारतीय गेंदबाज बने थे।

वहीं, ब्रिसबेन टेस्ट मैच की ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में जैसे ही जसप्रीत बुमराह ने मार्नस लाबुशेन को कैच आउट कराया, वैसे ही वे कपिल देव से आगे निकल गए। कपिल देव ने 51 विकेट टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर चटकाए थे, लेकिन अब जसप्रीत बुमराह के टेस्ट विकेटों की संख्या ऑस्ट्रेलिया में 52 हो गई है। जसप्रीत बुमराह का औसत भी कपिल देव से बेहतर हैं। उन्होंने 24.58 के औसत से 51 विकेट निकाले थे, जबकि जसप्रीत बुमराह ने 17.21 के औसत से ऑस्ट्रेलिया में विकेट चटकाए हैं। वे मौजूदा टेस्ट सीरीज में तीन मैचों में 20 विकेट निकाल चुके हैं।

ये भी पढ़ें:फॉलोऑन टालकर सेलिब्रेट करना बेशर्मी? जानिए क्या हैं भारत के लिए इस मैच के मायने

ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में अब बुमराह नंबर वन, कपिल देव नंबर 2 और अनिल कुंबले नंबर तीन पर हैं। कुंबले ने 49 विकेट ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट में निकाले थे। वहीं, चौथे पायदान पर रविचंद्रन अश्विन हैं। अश्विन ने 40 विकेट कंगारू टीम के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की परिस्थितियों में निकाले हैं। बिशन सिंह बेदी लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं, जो 35 विकेट ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट क्रिकेट में चटकाने में सफल रहे थे।

ऑस्ट्रेलिया में भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट

52 विकेट - जसप्रीत बुमराह (औसत 17.21)

51 विकेट - कपिल देव (24.58)

49 विकेट - अनिल कुंबले (37.73)

40 विकेट - रविचंद्रन अश्विन (42.42)

35 विकेट - बिशन सिंह बेदी (27.51)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें