Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Ishan Kishan adds to selectors headache for Bangladesh Tests with Rishabh Pant and KL Rahul

ईशान किशन ने बढ़ाया चयनकर्ताओं समेत ऋषभ पंत और केएल राहुल का सिरदर्द, क्या बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में मिलेगी जगह?

  • ईशान किशन ने हाल ही में बुची बाबू टूर्नामेंट टूर्नामेंट में शतक जड़ चयनकर्ताओं समेत केएल राहुल और ऋषभ पंत का भी सिरदर्द बढ़ा दिया है। अब देखने वाली बात यह होगी कि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में किन दो विकेट कीपर का चयन होता है। लिस्ट में ध्रुव जुरेल भी हैं।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 17 Aug 2024 12:33 PM
share Share
Follow Us on

टीम इंडिया के स्टार विकेट कीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने बुची बाबू टूर्नामेंट में शानदार शतक जड़ चयनकर्ताओं समेत ऋषभ पंत और केएल राहुल का सिरदर्द बढ़ा दिया है। करीब 8 महीने से टीम इंडिया से बाहर चल रहे ईशान किशन ने इस टूर्नामेंट में झारखंड की ओर से खेलते हुए मध्यप्रदेश के खिलाफ 107 गेंदों पर 114 रनों की धुआंधार पारी खेल। इस पारी के दम पर उन्होंने एक बार फिर से टीम इंडिया की वापसी के दरवाजे खटखटाए हैं। ईशान ने पिछले साल साउथ अफ्रीका दौरे पर मानसिक थकान के चलते ब्रेक लिया था, लेकिन इसके बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट को स्किप करते हुए सीधा आईपीएल में हिस्सा लिया था। इसका खामियाजा उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होकर चुकाना पड़ा था।

ये भी पढ़ें:ईशान ने ठोका धमाकेदार शतक, लगातार गेंदों पर दो छक्के ठोक पूरी की सेंचुरी

बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के ऐसे रवैये को देखते हुए यह नियम बना दिया था कि टीम इंडिया में वापसी करने के लिए खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में परफॉर्म करना होगा। अब जब ईशान किशन ने रेड बॉल क्रिकेट में रन बना दिए हैं तो कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें बांग्लादेश सीरीज में मौका मिल सकता है।

दरअसल, केएल राहुल टीम इंडिया के रेगुलर कीपर नहीं है। इस साल आईपीएल से पहले इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी उनका चयन वर्कलोड को ध्यान में रखते हुए नहीं किया गया था। उनकी जगह ध्रुव जुरेल को चुना गया था।

वहीं ऋषभ पंत चोट के बाद वापसी कर रहे हैं। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के बाद वनडे टीम में भी वापसी कर ली है, मगर टेस्ट क्रिकेट के लिए वो कितना फिट है चयनकर्ताओं की नजरें इस पर रहेगी।

ये भी पढ़ें:नियमों का पालन तो...ईशान किशन की ऐसे होगी वापसी, जय शाह का क्लियर मैसेज

अगर ऋषभ पंत पूरी तरह से फिट हैं तो निश्चित रूप से उनका चयन बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में होगा, वहीं टीम इंडिया ध्रुव जुरेल को कुछ और मौके देना चाहेगी क्योंकि उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। ऐसे में ईशान किशन का पत्ता कट सकता है।

वहीं अगर ऋषभ पंत की फिटनेस में कुछ भी कमी पाई जाती है तो ईशान किशन की वापसी की उम्मीद जाग सकती है।

केएस भरत एक और विकल्प हैं, मगर उनकी बैटिंग परफॉर्मेंस कुछ खास नहीं रही है जिस वजह से वह उनकी गिनती इन नामों में सबसे नीचे की जाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें