Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ishan kishan score century for Jharkhand against madhya pradesh in Buchi Babu Tournament watch video

ईशान किशन ने बुची बाबू टूर्नामेंट में ठोका धमाकेदार शतक, लगातार गेंदों पर दो छक्के ठोक पूरी की सेंचुरी; देखिए वीडियो

  • ईशान किशन ने बुची बाबू टूर्नामेंट में मध्य प्रदेश के खिलाफ मैच में झारखंड के लिए शानदार शतक बनाया। किशन ने 86 गेंद में शतक पूरा किया और इस दौरान उन्होंने नौ छक्के भी लगाए।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 16 Aug 2024 06:08 PM
share Share
Follow Us on

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने शुक्रवार को बुची बाबू टूर्नामेंट में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ दिया है। उन्होंने झारखंड के लिए खेलते हुए मध्यप्रदेश के खिलाफ मुकाबले में तूफानी पारी खेली। ईशान किशन इस टूर्नामेंट में झारखंड की कप्तानी कर रहे हैं। उन्होंने अपनी पारी के दौरान उन्होंने ताबड़तोड़ छक्के जड़े। ईशान किशन लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर हैं और लगातार अच्छा प्रदर्शन करके वापसी करने के रास्ते पर हैं।

मध्यप्रदेश की टीम मैच के दूसरे दिन 225 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। झारखंड की पारी के दौरान ईशान किशन छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे, इस दौरान उनकी टीम संघर्ष कर रही थी। ईशान किशन ने वहां से पारी को संभाला और 61 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। उसके बाद उन्होंने ताबड़तोड़ छक्के लगाने शुरू किए। उन्होंने 86 गेंद में शतक पूरा किया। ईशान किशन ने 92 के निजी स्कोर पर पहुंचने के बाद लगातार गेंदों पर छक्के लगाकर अपना शतक पूरा किया।

उनकी इस धमाकेदार पारी की बदौलत मध्यप्रदेश के खिलाफ झारखंड मजबूत स्थिति में पहुंच गया है। किशन के लिए ये शतक काफी महत्वपूर्ण है। क्योंकि उन्होंने थकान के कारण 2023 सीजन के अंत में ब्रेक लेने का विकल्प चुना था और भारतीय टीम से बाहर हो गए थे। हालाकि, इस ब्रेक के कारण उनकी वापसी मुश्किल हो गई। चयनकर्ताओं और मैनेजमेंट ने इस साल की शुरुआत में टी20 विश्व कप टीम से बाहर कर दिया था।

 

ये भी पढ़ें:बाबर बल्लेबाजी प्रैक्टिस के दौरान हुए चोटिल, गेंद लगने पर दर्द से कराहते आए नजर

फरवरी में ईशान किशन और श्रेयस अय्यर दोनों को बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंधों से बाहर कर दिया गया था, क्योंकि उन्होंने बोर्ड की बात नहीं मानी थी और घरेलू क्रिकेट खेलने में दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। हालांकि श्रेयस अय्यर ने पिछले वनडे सीरीज में वापसी कर ली है, जबकि किशन को अपनी बारी का इंतजार है। किशन ने आईपीएल 2024 में 14 मैचों में एक अर्धशतक के साथ 320 रन बनाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें