Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़He will have to follow the rules Why is Ishan Kishan India return possible in near future Jay Shah clear message

नियमों का पालन तो...ईशान किशन की ऐसे होगी भारतीय टीम में वापसी, जय शाह ने दिया क्लियर मैसेज

  • विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने पिछले साल आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था। वह फिलहाल बुची बाबू टूर्नामेंट में खेल रहे हैं। ईशान की वापसी को लेकर बीसीसीआई सचिव जय शाह ने क्लियर मैसेज दिया है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानSat, 17 Aug 2024 09:32 AM
share Share
Follow Us on

विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। उन्होंने अक्तूबर 2023 में आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था। उन्होंने पिछले साल के अंत में साउथ अफ्रीका दौरा अचानक छोड़ दिया था। वह व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए ब्रेक पर चले गए थे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को ईशान का यह फैसला रास नहीं आया और तब से टीम में सिलेक्शन टलता जा रहा है। उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर कर दिया गया था। हालांकि, ईशान की टीम इंडिया में वापसी की फिर से उम्मीद जगी है। वह फिलहाल बुची बाबू टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं, जो रेड बॉल से खेला जाता है।

क्यों हो रही ईशान की वापसी की चर्चा?

ईशान बुची बाबू टूर्नामेंट में झारखंड की कप्तानी कर रहे हैं। वह बुची बाबू के बाद दलीप ट्रॉफी में खेलेंगे, जिसका आगाज 5 सितंबर से होने जा रहा है। बीसीसीआई चयन समिति के इस कदम से ईशान की भारतीय टीम में संभावित वापसी पर चर्चा शुरू हो गई है। ईशान रेड बॉल क्रिकेट में ऐसे समय लौटे हैं, जब भारत अगले पांच महीनों में 10 टेस्ट मैच खेलेगा। भारत को 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज में भिड़ना है। ईशान अगर दोनों टूर्नामेंट में प्रभावशाली प्रदर्शन करने में कामयाब रहे तो इंटरेशनल क्रिकेट में अगले महीने कमबैक कर सकते हैं। वह भारत के लिए दो टेस्ट, 27 वनडे और 32 टी20 इंटरेशनल मैच खेल चुके हैं।

ये भी पढ़ें:ईशान ने ठोका धमाकेदार शतक, लगातार गेंदों पर दो छक्के ठोक पूरी की सेंचुरी

सजय शाह ने दिया ये क्लिचर मैसेज

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ईशान की वापसी को लेकर छोटा मगर क्लियर मैसेज दिया है। उनका कहना है कि राष्ट्रीय टीम में वापसी की उम्मीद रखने वाले किसी भी खिलाड़ी को घरेलू क्रिकेट को महत्व देना होगा। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि ईशान को बोर्ड के नियमों का पालन तो करना होगा। जय शाह ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, ''उन्हें नियमों का पालन करना होगा। उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलना होगा।'' गौरतलब है कि ईशान ने बुची बाबू टूर्नामेंट में धमाकेदार शुरुआत की है। उन्होंने शुक्रवार को मध्य प्रदेश के खिलाफ झारखंड के पहले मैच के दूसरे दिन 86 गेंदों में शतक जड़ा। उन्होंने 114 रनों की पारी खेली, जिससे उनकी टीम मध्य प्रदेश के पहली पारी के 225 के स्कोर को पार करने में सफल रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें