Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Is Mohammed Shami fully fit He was seen limping and wearing a bandage on his knee during the practice session

क्या पूरी तरह फिट हैं मोहम्मद शमी? प्रैक्टिस सेशन में घुटने पर बांधी पट्टी, लंगड़ाते हुए भी आए नजर

IND vs ENG सीरीज का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। मैच से पहले भारतीय खिलाड़ी प्रैक्टिस के लिए एकजुट हुए। इस दौरान हर किसी की नजरें मोहम्मद शमी पर थी, जो 14 महीने बाद टीम में वापसी कर रहे हैं।

भाषा कोलकाताMon, 20 Jan 2025 08:01 AM
share Share
Follow Us on
क्या पूरी तरह फिट हैं मोहम्मद शमी? प्रैक्टिस सेशन में घुटने पर बांधी पट्टी, लंगड़ाते हुए भी आए नजर

इंडिया वर्सेस इंग्लैंड 5 मैच की टी20 सीरीज का आगाज 22 जनवरी से होने जा रहा है। सीरीज का पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। मैच से पहले भारतीय खिलाड़ी प्रैक्टिस के लिए एकजुट हुए। इस दौरान हर किसी की नजरें मोहम्मद शमी पर थी, जो 14 महीने बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। शमी ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच वर्ल्ड कप 2023 फाइनल के रूप में खेला था। टीम में वापसी करते हुए शमी ने एक घंटे से अधिक समय तक पूरी लय में गेंदबाजी की।

हालांकि अपने बाएं घुटने पर भारी पट्टी बांधकर शमी ने गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल की निगरानी में शुरुआत में छोटे रनअप के साथ धीमी गेंदबाजी की और फिर पूरे रनअप के साथ गेंदबाजी की गति को बढ़ाया।

ये भी पढ़ें:रोहित की इस हरकत ने जीता दिल, चैंपियंस ट्रॉफी के साथ दिग्गजों को दिया सम्मान

उन्होंने लगभग एक घंटे तक गेंदबाजी करने के बाद फील्डिंग अभ्यास में भी हिस्सा लिया।

शमी की फिटनेस को लेकर संदेह था। उन्होंने अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा जैसे युवा बल्लेबाजों को अपनी गति और सटीक लाइन लेंथ से परेशान कर हर तरह की चिंताओं को दूर किया।

इस दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने उनके खिलाफ कुछ आक्रामक शॉट लगाये। गेंदबाजी अभ्यास खत्म करने के बाद उन्होंने गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल से बातचीत की।

एकमात्र क्षण जब शमी थोड़ा असहज दिखे, वह तब था जब वह लंगड़ाते हुए चेंजिंग रूम में वापस गए, लेकिन वह तुरंत मैदान पर लौट आए।

ये भी पढ़ें:मैंने फोन किया और...सचिन की रिक्वेस्ट पर वानखेड़े में खेला गया था उनका आखिरी मैच

शमी को टी20 टीम में शामिल किया जाना एक महत्वपूर्ण कदम है क्योंकि टीम 19 फरवरी से दुबई और पाकिस्तान में शुरू होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले अपने तेज आक्रमण को मजबूत करना चाहती है।

जसप्रीत बुमराह की चोट को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है ऐसे में शमी की फिटनेस भारत की योजनाओं के लिए महत्वपूर्ण है।

शमी ने घरेलू क्रिकेट से वापसी करने के बाद राष्ट्रीय टीम में जगह बनाई है। उन्होंने रणजी ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के बाद विजय हजारे वनडे ट्रॉफी में भी भाग लिया।

बायें हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने इस अभ्यास सत्र में हिस्सा नहीं लिया। वह टीम से रविवार रात को जुड़ेंगे। भारतीय टीम के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ अर्शदीप आज शाम टीम से जुड़ेंगे। उनके अलावा पूरी टीम यहां है।’’

जोस बटलर की अगुवाई वाली इंग्लैंड की टीम ने रविवार को विश्राम करने का फैसला किया। टीम सोमवार को अपने पहले अभ्यास सत्र में भाग लेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें