रोहित शर्मा की इस हरकत ने जीता करोड़ों फैंस का दिल, चैंपियंस ट्रॉफी के साथ गावस्कर, सचिन और शास्त्री को दिया खास सम्मान
- वायरल वीडियो में सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री रोहित शर्मा से चैंपियंस ट्रॉफी के करीब आने के लिए कहते हुए देखे जा सकते हैं। हालांकि, भारतीय कप्तान ने विनम्रतापूर्वक उनके निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया, जिससे वरिष्ठ खिलाड़ी मंच के बीच में आ गए।
वानखेड़े स्टेडियम की 50वीं एनिवर्सरी के दौरान चैंपियंस ट्रॉफी को डिस्प्ले किया गया। इस दौरान कप्तान रोहित शर्मा के साथ स्टेज पर पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री भी मौजूद थे। फोटोशूट के दौरान हिटमैन ने कुछ ऐसा कर दिया जिसने करोड़ों भारतीयों का दिल जीत लिया। पूर्व क्रिकेटरों ने रोहित को आगे आकर चैंपियंस ट्रॉफी के पास आने को खड़ा होने को कहा, मगर भारतीय कप्तान ने ऐसा करने से इनकार कर दिया और दिग्गज क्रिकेटरों को ट्रॉफी के साथ फोटो खिंचवाने को कहा। इस दौरान रोहित सबसे कॉर्नर में खड़े थे। रोहित शर्मा के इस जेस्चर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और फैंस इसे खूब पसंद कर रहे हैं।
वायरल वीडियो में सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री रोहित शर्मा से चैंपियंस ट्रॉफी के करीब आने के लिए कहते हुए देखे जा सकते हैं। हालांकि, भारतीय कप्तान ने विनम्रतापूर्वक उनके निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया, जिससे वरिष्ठ खिलाड़ी मंच के बीच में आ गए। सचिन तेंदुलकर, शास्त्री और गावस्कर ने प्रतिष्ठित ट्रॉफी के ठीक पीछे पोज दिए, जबकि रोहित मंच के सबसे बाईं ओर खड़े थे।
रोहित शर्मा ने इसके अलावा रवि शास्त्री को भी ऐसा ही सम्मान दिया। जब सभी दिग्गज खिलाड़ी कुर्सी पर बैठ रहे थे तो रवि शास्त्री साइड जाकर बैठ गए, मगर रोहित शर्मा ने उन्हें बीच में सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर के साथ बैठने को कहा और खुद वह उनकी बाईं ओर बैठें।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होना है। पाकिस्तान के साथ राजनेतिक मसलों के चलते टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले यूएई में खेलेगी। रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप की तरह वानखेड़े स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी की जीत का जश्न मनाने की इच्छा जताई। उन्होंने कहा कि वह ट्रॉफी यहां लाने का हर संभव प्रयास करेंगे।
गौरतलब है कि भारत ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जीत का जश्न मुंबई के मरीन ड्राइव के किनारे छत पर बस परेड के साथ मनाया था। परेड का समापन वानखेड़े स्टेडियम में एक शानदार सम्मान समारोह के साथ हुआ था। चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर भी रोहित शर्मा कुछ ऐसा करना चाहते हैं।
बता दें, चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया अपने अभियान का आगाज 20 फरवरी से करेगी। भारत का पहला मैच बांग्लादेश से है। वहीं टीम 23 फरवरी को चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से अपना दूसरा मैच खेलेगी। ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला भारत का न्यूजीलैंड से है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।