Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Is BCCI ready to send Rohit Sharma to Pakistan for Captain Day Big update Regarding ICC Champions Trophy 2025

क्या रोहित शर्मा को पाकिस्तान भेजने के लिए रेडी है BCCI? चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर आया बड़ा अपडेट

  • रोहित शर्मा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के कैप्टन डे में शिरकत करेंगे या नहीं? यह सवाल इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान के पास है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानWed, 15 Jan 2025 04:29 PM
share Share
Follow Us on

पाकिस्तान की मेजबानी वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है। टीम इंडिया हाइब्रिड मॉडल के तहत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी। भारत ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था। हालांकि, भारत के कप्तान रोहित शर्मा को पाकिस्तान जाना पड़ सकता है। इसकी वजह चैंपियंस ट्रॉफी का कैप्टन डे है। दरअसल, आईसीसी इवेंट से पहले सभी टीमों के कप्तान एक जगह एकत्रित होते हैं और ग्रुप फोटो सेशन होता है।

सभी कैप्टन का फोटोशूट कहां होगा? अभी तक कुछ कंफर्म नहीं है। लेकिन अगर फोटोशूट पाकिस्तान में होता है तो क्या भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) रोहित को वहां भेजने के लिए रेडी होगा? यह सवाल इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। कैप्टन डे को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। एएनआई के मुताबिक, बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, "कैप्टन डे के लिए रोहित शर्मा के पाकिस्तान जाने पर अभी कोई फैसला नहीं हुआ है। पहले भारतीय टीम की घोषणा होगी और फिर हम कोई फैसला लेंगे।" टूर्नामेंट में आठ टीम हिस्सा लेंगी। भारत और पाकिस्तान को छोड़कर अन्य देशों ने अपने स्क्वॉड की घोषणा क दी है।

ये भी पढ़ें:पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी टीम में कर दी गलती...पूर्व क्रिकेटर ने खोला सीक्रेट

बता दें कि राजनीतिक तनाव के चलते भारत और पाकिस्तान ने लंबे समय से द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज नहीं खेली है। भारत ने 2008 के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है। पाकिस्तान ने 2012-13 के बाद से भारत में द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली। दोनों टीमों की अब सिर्फ आईसीसी और एसीसी इवेंट में भिड़ंत होती है। भारत चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को करेगा।

ये भी पढ़ें:चैंपियंस ट्रॉफी के एक सीजन में किसने बनाए सबसे ज्यादा रन? टॉप-5 में रोहित शर्मा

भारत अपना पहला मैच बांग्लदेश के खिलाफ खेलेगा। टीम इंडिया की 23 फरवरी को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से टक्कर होगी। भारत को तीसरे लीग मैच में न्यूजीलैंड (2 मार्च) से भिड़ना है। अगर भारत सेमीफाइनल और फाइनल में पहुंचा तो उसके मैच दुबई में ही होंगे। वहीं, अगर भारत क्वालिफाई करने में विफल रहा तो लाहौर में 9 मार्च को फाइनल आयोजित किया जाएगा।। टूर्नामेंट 50 ओवर फॉर्मेट में आयोजित होगा। भारत-पाकिस्तान के अलावा ग्रुप ए में न्यूजीलैंड और बांग्लादेश भी हैं। ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान और इंग्लैंड हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें