पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी टीम में कर दी गलती...पूर्व क्रिकेटर ने खोला सीक्रेट, अब PCB क्या करेगा?
- पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने पाकिस्तान की चैंपियंस ट्रॉफी टीम को लेकर सीक्रेट खोला है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान खिलाड़ियों को चुनने में गलती कर रहा।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान के पास है। टूर्नामेंट में आठ टीमें दमखम दिखाएंगी। पाकिस्तान और भारत को छोड़कर अन्य सभी देशों ने अपना चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड घोषित कर दिया है। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने अपने देश की टीम को लेकर सीक्रेट खोला है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में गलती कर दी है। बासित ने साथ ही पाकिस्तान के हेड कोच आकिब जावेद को सतर्क रहने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) से जुड़े लोग जावेद को साइडलाइन करने की कोशिश में जुटे हैं। बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी का नौवां संस्करण 19 फरवरी से शुरू होगा। भारत अपने सभी मैच दुबई में खेलेगा।
बासित ने सोमवार को अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ''पाकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जो टीम बनाई है, वो मजेदार नहीं है। हालांकि, मैं टीम नहीं बताऊंगा। साउथ अफ्रीक सीरीज के बाद बादशाह सलामत आकिब जावेद के पीछे पड़ गए हैं। एक-दो सिलेक्टर भी साथ निभा रहे हैं। जो लड़के टीम में रखे गए हैं, मुझे हैरत हो रही है मिस्टेक देखकर। अभी तक मेरी जानकारी के मुताबिक टीम में सिर्फ दो स्पिनर- अबरार अहमद और सुफियान मुकीम डाले गए हैं। स्पिन ऑलराउंडर शादाब खान कहां हैं? दुनिया तीन-तीन स्पिनर टीम में रख रही है। भारत तो चार स्पिनर लाएगा। पाकिस्तान केवल दो स्पिनर पर भरोसा कर रहा है। सुफिया का कंफर्म नहीं है कि वह अच्छी गेंदबाजी कर पाएगा या नहीं।
उन्होंने आगे कहा, ''आकिब को फेल करने के लिए पाकिस्तान की टीम बनाई जा रही है। मियां आकिब अपनी आंखें खोलो। हेड कोच हो तो बात करो कि मुझे यह प्लेयर नहीं, वो प्लेयर नहीं चाहिए। आपको तो पता ही नहीं चल रहा कि कौन क्या कर रहा। मसला यह कि हम बोल नहीं सकते। एक बार टीम का ऐलान हो जाए, फिर हम बोलेंगे। आकिब के साथ गलत हो रहा। उन्हें साइडलाइन करने का कोई और रास्ता नहीं था। शादाब का नाम कैसे नहीं है? उसामा मीर नहीं है तो फिर शादाब फर्स्ट चॉइस होना चाहिए। वह फील्डिर अच्छा है और बैटिंग भी करता है। अबरार और सुफियान को बैटिंग नहीं आती। दुनिया ऑलराउंडर ला रही है। न्यूजीलैंड में तीन हैं। भारतीय टीम में भी तीन होंगे। पाकिस्तान के पास ऑलराउंडर ही नहीं है। टीम प्रॉपर बनाओ। अच्छा खेलकर हार जाओ, कोई बात नहीं। लेकिन इस तरह की गलत टीम बनाकर उतरना ठीक नहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।