KKR vs CSK Live Score: नूर अहमद बने मैन ऑफ द मैच
KKR vs CSK Live Score: इस मैच में चेन्नई के लिए शानदार गेंदबाजी करने वाले नूर अहमद को मैन ऑफ द मैच चुना गया है। नूर ने चार ओवर में 31 रन देकर चार विकेट चटकाए।

IPL - Kolkata Knight Riders v Chennai Super Kings - Eden Gardens, Kolkata,
KKR vs CSK IPL 2025 Highlights: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हरा दिया है। केकेआर को न सिर्फ हार मिली है, बल्कि उसका प्लेऑफ का गणित भी गड़बड़ा गया है। दो विकेट की हार के बाद मेजबान टीम की प्ले ऑफ में जगह बनाने की राह बेहद मुश्किल हो गई है। नाइट राइडर्स की टीम 12 मैच में 11 अंक के साथ छठे स्थान पर है और अधिकतम 15 अंक जुटा सकती है। इस जीत के साथ सुपरकिंग्स ने लगातार चार हार के क्रम को तोड़ा दिया लेकिन टीम अब भी 12 मैच में छह अंक के साथ अंतिम पायदान पर है।
कप्तान अजिंक्य रहाणे (48), आंद्रे रसेल (38) और मनीष पांडे (नाबाद 36) की पारियों से नाइट राइट राइडर्स ने छह विकेट पर 179 रन बनाए जिसके जवाब में सुपरकिंग्स ने 60 रन पर पांच विकेट गंवाने के बावजूद डेवाल्ड ब्रेविस (52 रन, 25 गेंद, चार छक्के, चार चौके) के अर्धशतक और शिवम दुबे (45 रन, 40 गेंद, तीन छक्के, दो चौके) के साथ उनकी छठे विकेट की 67 रन की साझेदारी से 19.4 ओवर में आठ विकेट पर 183 रन बनाकर जीत दर्ज की।
रहाणे ने 33 गेंद की अपनी पारी में चार चौके और दो छक्के जड़े जबकि रसेल ने अपनी ताबड़तोड़ पारी के दौरान 21 गेंद का सामना करते हुए तीन छक्के और चार चौके मारे। नाइट राइडर्स की ओर से वैभव अरोड़ा ने 48 रन देकर तीन जबकि वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा ने क्रमश: 18 और 43 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए। पिछले साल विश्व कप के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों से पहले ही संन्यास ले चुके रोहित अब भारत के लिए केवल वनडे प्रारूप में ही कप्तानी करते नजर आएंगे।
KKR 179/6 (20 ओवर)*
CSK 183/8 (19.4 ओवर)
KKR vs CSK Live Score: नूर अहमद बने मैन ऑफ द मैच
KKR vs CSK Live Score: इस मैच में चेन्नई के लिए शानदार गेंदबाजी करने वाले नूर अहमद को मैन ऑफ द मैच चुना गया है। नूर ने चार ओवर में 31 रन देकर चार विकेट चटकाए।
KKR vs CSK Live Score: नूर भी आउट
KKR vs CSK Live Score: वैभव ने नूर अहमद को भी आउट कर दिया है। नूर बड़ा शॉट खेलना चाहते थे, लेकिन रास्ते में आ गए रिंकू सिंह।
KKR vs CSK Live Score: वैभव के शिकार बने शिवम
KKR vs CSK Live Score: शानदार बल्लेबाजी कर रहे शिवम दुबे वैभव अरोड़ा के शिकार बन गए हैं। बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में गेंद काफी ऊंची गई और रिंकू सिंह ने मुश्किल कैच को आसान बना दिया।
KKR vs CSK Live Score: जमकर बोल रहा शिवम दुबे का बल्ला
KKR vs CSK Live Score: शिवम दुबे का बल्ला जमकर बोल रहा है। इसके साथ ही चेन्नई जीत की जाती दिखाई दे रही है। अगर कोलकाता नाइड राइडर्स यहां पर हारती है तो उसका प्लेऑफ का गणित बिगड़ जाएगा।
KKR vs CSK Live Score: ब्रेविस बने वरुण चक्रवर्ती का शिकार
KKR vs CSK Live Score: वरुण चक्रवर्ती ने डेवाल्ड ब्रेविस के रूप में कोलकाता नाइट राइडर्स को बड़ी सफलता दिलाई है। ब्रेविस 25 गेंद पर 52 रन बनाकर रिंकू सिंह को कैच थमा बैठे।
KKR vs CSK Live Score: ब्रेविस का तूफानी अर्धशतक
KKR vs CSK Live Score: डेवाल्ड ब्रेविस ने 22 गेंद पर अर्धशतक जमा दिया है। उन्होंने वैभव अरोड़ा के ओवर में एक के बाद बाउंड्री लगाते हुए रनों की बारिश कर दी।
KKR vs CSK Live Score: ईडन गार्डंस पर तेज हवाएं
KKR vs CSK Live Score: कोलकाता में मौसम का मिजाज बिगड़ रहा है। यहां पर अचानक से तेज हवाएं चल रही हैं। फैन्स को डर सता रहा है कि कहीं फिर से बारिश खलल न डाल दे।
KKR vs CSK Live Score: चेन्नई को लगा डबल झटका
KKR vs CSK Live Score: चेन्नई सुपर किंग्स को डबल झटका लगा है। पहले अश्विन हर्षित राणा के शिकार बने और उसके बाद वरुण चक्रवर्ती ने रविंद्र जडेजा को अपनी फिरकी में फंसा लिया।
KKR vs CSK Live Score: हर्षित के शिकार बने उर्विल
KKR vs CSK Live Score: तेजी से खेल रहे उर्विल पटेल हर्षित राणा के शिकार बन गए हैं। हालांकि उन्होंने छोटी लेकिन प्रभावशाली पारी खेली। उर्विल ने 11 गेंद पर 31 रनों की पारी खेली।
KKR vs CSK Live Score: चेन्नई को लगा दूसरा झटका
KKR vs CSK Live Score: चेन्नई सुपरकिंग्स को दूसरा झटका लगा है। एक तरफ पहले ही मैच में उर्विल पटेल चौकों और छक्कों की बौछार कर रहे हैं। वहीं, दूसरे छोर पर डेवोन कॉन्वे मोइन अली के शिकार बन गए। इस तरह 25 के स्कोर पर चेन्नई सुपर किंग्स ने दूसरा विकेट गंवा दिया है।
KKR vs CSK Live Score: शून्य पर आउट हुए आयुष म्हात्रे
KKR vs CSK Live Score: चेन्नई की शुरुआत बेहद खराब हुई है। आयुष म्हात्रे दूसरी ही गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में ऑफ साइड में कैच थमा बैठे। इस तरह वह वैभव अरोड़ा के शिकार बन गए।
KKR vs CSK Live Score: चेन्नई के सामने 180 रन का लक्ष्य
KKR vs CSK Live Score: कोलकाता नाइट राइडर्स को हराने के लिए चेन्नई सुपर किंग्स को कुछ बड़ा करना होगा। कोलकाता की स्पिन हैवी गेंदबाजी के सामने स्पिन फ्रेंडली विकेट पर सीएसके क्या यह लक्ष्य हासिल कर पाएगी?
KKR vs CSK Live Score: आयुष ने पकड़ा रिंकू का कैच
KKR vs CSK Live Score: चेन्नई सुपर किंग्स के आयुष म्हात्रे ने बाउंड्री पर जबर्दस्त कैच पकड़ा है। नूर अहमद की गेंद पर रिंकू सिंह के बड़े शॉट को उन्होंने बड़े कंट्रोल के साथ कैच कर लिया।
KKR vs CSK Live Score: रसेल बने नूर अहमद के शिकार
KKR vs CSK Live Score: खतरनाक रुख अख्तियार अपना रहे आंद्रे रसेल को नूर अहमद ने अपनी फिरकी में फंसा लिया है। नूर की गेंद पर बड़ा हिट मारने के फेर में रसेल उसे ऊंचा टांग बैठे और डेवाल्ड ब्रेविस ने शानदार कैच पकड़ा।
KKR vs CSK Live Score: रसेल दिखा रहे मसल पावर
KKR vs CSK Live Score: कोलकाता की तरफ से आंद्रे रसेल अपनी टीम को उबारने में जुटे हुए हैं। उन्होंने चेन्नई के गेंदबाजों पर करारे प्रहार करने शुरू कर दिए हैं।
KKR vs CSK Live Score: जडेजा ने किया रहाणे को चलता
KKR vs CSK Live Score: रविंद्र जडेजा ने जमकर खेल रहे अजिंक्य रहाणे को चलता कर दिया है। रहाणे ने रिवर्स स्वीप खेलने का प्रयास किया, लेकिन 48 के निजी स्कोर पर वह डेवोन कॉन्वे को कैच थमा बैठे।
KKR vs CSK Live Score: रहाणे के साथ जमे मनीष पांडे
KKR vs CSK Live Score: लगातार झटके लगने के बाद केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे अपनी टीम को संभालने में जुट गए हैं। कप्तान का साथ दे रहे हैं मनीष पांडे।
KKR vs CSK Live Score: नूर ने दिया डबल झटका
KKR vs CSK Live Score: नूर अहमद ने आठवें ओवर में केकेआर को डबल झटका। उन्होंने पहली गेंद पर सुनील नरेन (17 गेंदों में 26, चार चौके, एक सिक्स) को स्टंप आउट कराया और चौथी गेंद पर अंगकुष रघुवंशी को आउट किया। रघुवंशी ने दो गेंदों में एक रन बनाया।
KKR vs CSK Live Score: पावरप्ले हुआ खत्म
KKR vs CSK Live Score: केकेआर का पावरप्ले में स्कोर 67/1 है। रहाणे और नरेन का दबदबा जारी है। दोनों 50 रनों से अधिक की साझेदारी कर चुके हैं। रहाणे 29 और नरेन 25 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
KKR vs CSK Live Score: चार ओवर का खेल समाप्त
KKR vs CSK Live Score: चार ओर के बाद केकेआर का स्कोर 36/1 है। रहाणे और नरेन ने मोर्चा संभाल रखा है। रहाणे 17 और नरेन 6 रन बना चुके हैं।
KKR vs CSK Live Score: कोलकाता की खराब शुरुआत
KKR vs CSK Live Score: कोलकाता ने खराब शुरुआत की है। रहमानुल्लाह गुरबाज दूसरे ओवर में अंशुल कम्बोज का शिकार बन गए। उन्होंने 9 गेंदों में 11 रन बनाए, जिसमें एक चौका और एक सिक्स शामिल हैं।
KKR vs CSK Live Score: चेन्नई की प्लेइंग इलेवन
KKR vs CSK Live Score: आयुष म्हात्रे, उर्विल पटेल, डेवोन कॉन्वे, रविंद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, आर अश्विन, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), अंशुल कंबोज, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना।
इंपैक्ट सब: शिवम दुबे, दीपक हूडा, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटि, रामकृष्ण घोष
KKR vs CSK Live Score: केकेआर की प्लेइंग इलेवन
KKR vs CSK Live Score: रहमानुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नारायण, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, मोइन अली, रमनदीप सिंह, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती।
इंपैक्ट सब: हर्षित राणा, अनुकूल रॉय, लवनीत सिसोदिया, एनरिक नॉर्खिया, मयंक मारकंडे।
KKR vs CSK Live Score: केकेआर ने टॉस जीतकर चुनी बैटिंग
KKR vs CSK Live Score: कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। कोलकाता की टीम ने एक बदलाव किया है।
KKR vs CSK Live Score: आयुष म्हात्रे पर रहेगी नजर
KKR vs CSK Live Score: कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के मुकाबले में सभी निगाहें आयुष म्हात्रे पर रहेंगी। इस युवा ने आरसीबी ने सनसनीखेज पारी खेली थी। उन्होंने 94 रन बनाए थे और मात्र 6 रन से अपना शतक चूक गए थे।
KKR vs CSK Live Score: कायम रहेंगी केकेआर की उम्मीदें
KKR vs CSK Live Score: केकेआर की टीम पिछले सीजन में चैंपियन रह चुकी है। लेकिन इस सीजन में उसके प्लेऑफ खेलने पर भी संशय है। चेन्नई के खिलाफ यह मुकाबला आईपीएल में केकेआर का भविष्य तय करेगा।
KKR vs CSK Live Score: जुड़ी हैं माही की पुरानी यादें
KKR vs CSK Live Score: ईडन गार्डन्स धोनी की कई उपलब्धियों का गवाह भी रहा है जिनमें प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पहला शतक और टेस्ट क्रिकेट में दो शतक भी शामिल हैं। उन्होंने यहां क्लब क्रिकेट भी खेला है, जिसमें शामबाजार क्लब के लिए यादगार पी सेन ट्रॉफी फाइनल भी शामिल है।
KKR vs CSK Live Score: धोनी के करीब रहा है कोलकाता
KKR vs CSK Live Score: कोलकाता ऐसा शहर है जिससे धोनी के करीब भी संबंध रहे हैं। उनकी ससुराल पक्ष के लोग इसी शहर में रहते हैं और उन्होंने जूनियर क्रिकेट में अपना अधिकतर समय इसी शहर में बिताया है। ऐसे में आज का दिन इस 43 वर्षीय खिलाड़ी और उनके प्रशंसकों के लिए भावनात्मक हो सकता है।