Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025ab de villiers hits back the critics of virat kohli strike rate sunil gavaskar virender sehwag

अब पचाइए, विराट कोहली साथ तो डर नहीं पास...एबी डिविलियर्स का गावस्कर, सहवाग समेत आलोचकों पर पलटवार

RCB में विराट कोहली के साथ लंबे वक्त तक खेल चुके दिग्गज एबी डिविलियर्स ने उनकी जमकर तारीफ की है। उन्हें RCB का मिस्टर सेफ्टी बताया है। डिविलियर्स ने कोहली की स्ट्राइक रेट पर सवाल उठाने वालों पर पलटवार किया है। पिछले साल आईपीएल के दौरान गावस्कर और सहवाग ने कोहली की आलोचना की थी।

Chandra Prakash Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 6 May 2025 11:41 AM
share Share
Follow Us on
अब पचाइए, विराट कोहली साथ तो डर नहीं पास...एबी डिविलियर्स का गावस्कर, सहवाग समेत आलोचकों पर पलटवार

विराट कोहली आईपीएल 2025 में दे-दनादन रन बना रहे हैं। आरसीबी में उनके साथ लंबे समय तक खेले चुके दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने अब अपने दोस्त के आलोचकों पर करारा पलटवार किया है। कोहली की स्ट्राइक रेट पर सवाल उठाने वाले सुनील गावस्कर और वीरेंद्र सहवाग के पुराने बयानों के स्क्रीन शॉट के साथ एबीडी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। उन्होंने मीडिया को भी विराट की आलोचना संभलकर करने की गुजारिश की है।

कोहली के आलोचकों को डिविलियर्स का जवाब

एबीडी ने सीएसके के खिलाफ विराट की 62 रन की तेज-तर्रार पारी के बाद कहा है कि कोहली आरसीबी के लिए मिस्टर सेफ्टी हैं। वह जब तक होते हैं तब तक कोई डर नहीं। उसने पिछले मैच में करीब 200 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की है। अब पचाइए।

डिविलियर्स ने वीडियो में क्या कहा?

डिविलियर्स ने कहा, ‘विराट हमेशा वहां है। वह आरसीबी के लिए मिस्टर सेफ्टी हैं। जब वह हैं तो आपको डरने की जरूरत नहीं। जब विराट पास हो तो कभी मत डरो। यही स्टोरी है। कभी भी कुछ भी नहीं बदला, और मैं मीडिया के लोगों से जो कहना चाहता हूं वह ये है कि मैं भूला नहीं हूं। मेरे पास हाथी का दिमाग है। मेरे जो भी पत्रकार दोस्त हैं, मैं आप लोगों को बहुत प्यार करता हूं। लेकिन याद कीजिए जब आपने कहा था कि विराट बहुत धीमी बैटिंग कर रहा, सही कहा न? विराट ने बीती रात तकरीबन 200 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की। उसे पचाइए।’

डिविलियर्स ने अपने वीडियो के आखिर में कहा- ईट दैट। इसे ऐसे भी कह सकते हैं- उसे पचाइए। दरअसल 'ईट दैट' का इस्तेमाल अक्सर तंज के लिए कहा जाता है कि आपके पास कड़वे तथ्य को स्वीकार करने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है।

पिछले साल सहवाग ने उठाए थे कोहली की बैटिंग पर सवाल

एबीडी ने वीडियो में सुनील गावस्कर और वीरेंद्र सहवाग के पुराने बयानों से जुड़ीं न्यूज हेडलाइंस का स्क्रीन शॉट भी डाला है। पिछले साल विराट कोहली को टी 20 क्रिकेट में खराब स्ट्राइक रेट की वजह से काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। पिछले साल उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 67 गेंदों में शतक पूरा किया था जो आईपीएल इतिहास का सबसे धीमा शतक है। तब वीरेंद्र सहवाग ने विराट कोहली के स्ट्राइक रेट पर सवाल उठाया था।

ये भी पढ़ें:'मैं अगला सचिन बनूंगा', स्कूल में अक्सर कहते थे विराट कोहली, टीचर ने बताई कहानी
ये भी पढ़ें:लोग भूल जा रहे...धीमे स्ट्राइक रेट पर क्या गावस्कर को सुना रहे थे विराट कोहली?

पिछले साल गावस्कर और कोहली में हुई थी जुबानी जंग

इसी तरह सुनील गावस्कर ने भी पिछले साल सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में कॉमेंट्री के दौरान ऑन एयर ही विराट कोहली के स्ट्राइक रेट की आलोचना करने लगे थे। उन्होंने आरसीबी के तत्कालीन कप्तान कोहली के जोखिम लेकर बैटिंग नहीं करने पर निराशा जाहिर की थी, खासकर तब जब लाइनअप में अच्छे बिग-हिटर मौजूद थे।

बाद में गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में कोहली ने 44 गेंदों पर 70 रन की नाबाद पारी खेल दी। उसके बाद उन्होंने ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में गावस्कर पर पलटवार किया था। कोहली ने तब कहा था कि मुझे नहीं लगता कि जो खुद मैदान पर नहीं होते, उन्हें कॉमेंट्री बॉक्स में बैठकर ऐसी बातें करनी चाहिए। बाद में स्टार स्पोर्ट्स ने कोहली के उस बयान का हिस्सा बार-बार दिखाया था जिस पर गावस्कर भड़क गए थे। उन्होंने कहा कि वे अपनी ही कॉमेंट्री टीम की आलोचना कर रहे हैं। गावस्कर ने फिर कोहली के स्ट्राइक रेट पर सवाल उठाते हुए कहा था कि यदि आपका स्ट्राइक रेट 118 का है और आप इसके लिए तालियां चाहते हैं तो यह थोड़ा अजीब है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें