Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025maam i will be next sachin tendulkar school teacher recalls virat kohli s confidence

'मैम, मैं अगला सचिन तेंदुलकर बनूंगा', विराट कोहली के सपने, आत्मविश्वास और जुनून की कहानी, टीचर की जुबानी

विराट कोहली की गिनती सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में होती है। वह बचपन में ही अक्सर कहा करते थे कि वह अगले सचिन तेंदुलकर बनेंगे। उनकी स्कूल टीचर को अब भी यह याद है। तब शायद ही किसी को यकीन रहा हो कि वह बच्चा अपनी जिद, अपने जुनून और मेहनत की बदौलत उसे सच कर दिखाएगा।

Chandra Prakash Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 6 May 2025 10:18 AM
share Share
Follow Us on
'मैम, मैं अगला सचिन तेंदुलकर बनूंगा', विराट कोहली के सपने, आत्मविश्वास और जुनून की कहानी, टीचर की जुबानी

कहते हैं कि सपने हमेशा बड़े होने चाहिए। ये प्रेरणा देते हैं और आत्मविश्वास भी जगाते हैं। लेकिन सपनों को पूरा करने के लिए सबकुछ झोंकना पड़ता है। उसे हासिल करने की जिद और जुनून में बाकी सब कुछ भूलना पड़ता है। खुद पर पक्का भरोसा हो तो जिद और जुनून से खुली आंखों से देखे सपने सच भी होते हैं। विराट कोहली इसके मिसाल हैं। उनके बचपन की टीचर विभा सचदेव को आज भी याद है कि कोहली अक्सर कहा करते थे कि मैम, मैं अगला सचिन तेंदुलकर बनूंगा।

सच कर दिखाया सपना

विराट कोहली आज 36 साल के हो चुके हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में टी-20 और वनडे में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं। उनके नाम वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उनसे ज्यादा शतक सिर्फ और सिर्फ सचिन तेंदुलकर के ही हैं। आईपीएल इतिहास में विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्हें सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में से एक गिना जाता है।

विराट कोहली की स्कूल टीचर ने क्या-क्या बताया?

हाल ही में विराट कोहली के बचपन की टीचर विभा सचदेव ने क्रिकेडियम के साथ बातचीत में बताया कि क्रिकेट को लेकर वह किस हद तक जुनूनी हैं। कोहली बचपन से ही क्रिकेट के दीवाने थे और समर्पित भी।

सचदेव ने कोहली के आत्मविश्वास को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा, ‘उसकी आंखें बहुत कुछ कहती थीं। विराट स्कूल की सभी गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता था। वह उत्साही था और हर एक्टिविटी में शामिल होने को लालायित रहता था। वह अक्सर कहता था- मैम, मैं भारतीय टीम का अगलता सचिन तेंदुलकर बनूंगा। उस वक्त उसकी कहीं बातों और उसके आत्मविश्वास से मैं कभी-कभी मुस्कुरा देती थी।’

ये भी पढ़ें:सचिन के लिए मिडल स्टंप पर सिक्का क्यों रखते थे कोच आचरेकर? दिलचस्प किस्सा
ये भी पढ़ें:शेन वॉर्न के तो सपने में आते थे सचिन तेंदुलकर लेकिन उन्हें किससे लगता था डर?
ये भी पढ़ें:IPL में सबसे ज्यादा बार 500+ रन, विराट का महारिकॉर्ड; जानिए कौन-कौन है टॉप 5 में

विराट कोहली पढ़ाई-लिखाई में कमजोर नहीं थे। वह एग्जाम में अच्छे नंबर लाते थे। विभा सचदेव ने बताया, 'वह पढ़ाई-लिखाई और खेल दोनों में सर्वश्रेष्ठ करना चाहता था। पश्चिम विहार के विशाल भारती पब्लिक स्कूल के टीचर उसके संघर्ष को पूरी तरह समझते थे और उसे मार्गदर्शन देकर उसका सहयोग करते थे।'

IPL 2025 में खूब रन बरसा रहा विराट कोहली का बल्ला

विराट कोहली 36 की उम्र में भी दुनिया के सबसे फिट खिलाड़ियों में से हैं। आईपीएल 2025 में उनका बल्ला खूब रन बरसा रहा। वह 500 से ज्यादा रन बनाकर पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे हैं। आईपीएल 2025 में अब तक सबसे ज्यादा 7 अर्धशतक विराट कोहली के ही नाम हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें