Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL Mega Auction Deepak Chahar express his feelings on leaving CSK sold to Mumbai Indians

शानदार रहा सफर, CSK का साथ छूटने पर क्या बोले दीपक चाहर; अब MI का होंगे हिस्सा

  • दीपक चाहर इस आईपीएल मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस का हिस्सा बन चुके हैं। टीम में हुए इस बदलाव को लेकर इस बॉलिंग ऑलराउंडर ने खुशी जताई है।

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 25 Nov 2024 10:02 PM
share Share
Follow Us on

दीपक चाहर इस आईपीएल मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस का हिस्सा बन चुके हैं। टीम में हुए इस बदलाव को लेकर इस बॉलिंग ऑलराउंडर ने खुशी जताई है। नीलामी के बाद जियो सिनेमा के साथ बातचीत में दीपक चाहर ने अपने दिल की बात कही। उन्होंने कहाकि एक शानदार फ्रेंचाइजी से दूसरी शानदार फ्रेंचाइजी में जाना अपने आप में शानदार है। गौरतलब है कि दीपक चाहर लंबे समय तक चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा रहे हैं। सीएसके में दीपक शुरुआती ओवरों में शानदार गेंदबाजी के लिए जाने जाते रहे हैं।

दीपक चाहर ने कहाकि मुझे लगता है कि मुंबई का मैदान मेरी स्विंग गेंदबाजी के लिए अनुकूल होगा। साथ ही वहां पर सीम मूवमेंट रहता है तो यह भी मेरी गेंदबाजी की स्टाइल को सूट करेगा। ऐसे में इस फ्रेंचाइजी के साथ जाना अच्छा अनुभव रहेगा। अनुभवी स्विंग गेंदबाज ने कहाकि नई टीम में मुझे जो भी रोल दिया जाएगा मैं उसे निभाने की पूरी कोशिश करूंगा। मैं उनके लिए ट्रॉफी जीतना चाहता हूं। दीपक चाहर ने आगे कहाकि हालांकि चेन्नई में उन्हें बल्ले से ज्यादा कुछ करने का मौका नहीं मिला है। लेकिन भारतीय टीम के साथ मैंने अच्छी बैटिंग की है। ऐसे में मुंबई के साथ भी मौका मिलने पर भी अपने बल्ले का जौहर दिखाना पसंद करूंगा।

चाहर ने कहाकि पिछले आईपीएल सत्र के बाद मैं अभ्यास के लिये इंग्लैंड चला गया था। मैंने वहां बड़े फुटबॉल क्लबों के साथ ट्रेनिंग की। इसके बाद आकर पांच रणजी मैचों में 150 ओवर फेंके। अब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेल रहा हूं यानी छह महीने से लगातार क्रिकेट खेल रहा हूं। मुझे यकीन है कि मैं मौका मिलने पर पूरे 14 मैचों में शत-प्रतिशत दे सकूंगा।

गौरतलब है कि दीपक चाहर लंबे समय तक सीएसके का हिस्सा रहे हैं। यहां पर वह गेंदबाजी यूनिट के अहम हथियार की तरह मौजूद रहे। एक समय में दीपक के भाई राहुल चाहर मुंबई का हिस्सा थे और दीपक खुद चेन्नई सुपरकिंग्स से खेलते थे। दीपक चाहर ने किस्सा साझा करते हुए बताया कि उस वक्त वह अपने भाई से कहते थे कि तेरी स्टाइल चेन्नई को सूट करती है। इसके अलावा अपनी स्टाइल को वह मुंबई के अनुकूल बताते थे। अब खुद दीपक तो मुंबई की टीम में शामिल हो गए हैं, लेकिन राहुल चाहर चेन्नई का हिस्सा नहीं हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें