IPL 2025 ऑक्शन में मालामाल होने वाले टॉप-5 खिलाड़ी, 5400 प्रतिशत तक हुआ इंक्रीमेंट
- आईपीएल 2025 ऑक्शन के दौरान सबसे ज्यादा सैलरी हाइक लेने वाले खिलाड़ी जितेश शर्मा रहे जिन्हें आरसीबी ने 11 करोड़ रुपए में खरीदा। जितेश इससे पहले पंजाब किंग्स का हिस्सा थे और उनकी पिछली सैलरी मात्र 20 लाख रुपए थी
IPL 2025 की नीलामी में कई रिकॉर्डतोड़ बोलियां लगी। इस दौरान हमें टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे महंगा प्लेयर ऋषभ पंत के रूप में मिला, वहीं उनके अलावा श्रेयस अय्यर ने भी बाजी मारी। नीलामी में कुल तीन खिलाड़ियों की 20 साल से अधिक की बोली लगी और हैरानी की बात यह है कि यह सभी भारतीय हैं। मेगा ऑक्शन में कोई विदेशी खिलाड़ 16 करोड़ तक का भी नहीं बिका। आईपीएल 2025 में सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी के रूप में जोस बटलर की बोली लगी, जिन्हें गुजरात टाइटंस ने 15.75 करोड़ रुपए खर्च कर अपनी टीम में शामिल किया।
इसके अलावा आईपीएल ऑक्शन में कई खिलाड़ियों के सैलरी हाइक में भी जबरदस्त इजाफ देखने को मिला। आईपीएल 2025 ऑक्शन के दौरान सबसे ज्यादा सैलरी हाइक लेने वाले खिलाड़ी जितेश शर्मा रहे जिन्हें आरसीबी ने 11 करोड़ रुपए में खरीदा। जितेश इससे पहले पंजाब किंग्स का हिस्सा थे और उनकी पिछली सैलरी मात्र 20 लाख रुपए थी। उनकी आईपीएल सैलरी में इस बार 5400 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।
इसके अलावा ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और वेंकटेश अय्यर जैसे भी खिलाड़ी रहे जिन्हें उनकी नई आईपीएल टीमों ने खरीदने के लिए दिल खोलकर पैसा खर्च किया।
ऋषभ पंत की जहां आईपीएल 2024 में सैलरी 16 करोड़ रुपए थी, वहीं वह आगामी सीजन के लिए लखनऊ सुपर जाएंट्स से 27 करोड़ रुपए लेंगे।
वहीं श्रेयस अय्यर आईपीएल 2024 में गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए 12.25 करोड़ रुपए में खेले थे, वह आगामी सीजन में पंजाब किंग्स की ओर से 26.75 करोड़ रुपए में खेलेंगे।
वहीं बात वेंकटेश अय्यर की करें तो, उनकी नए सीजन में टीम तो नहीं बदली है मगर केकेआर ने उनकी सैलरी 8 करोड़ से 23.75 करोड़ रुपए जरूर कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।