Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025 Updated Points Table After RCB vs RR Match 42 Royal Challengers Bengaluru Overtakes Mumbai Indians in Top 3

IPL 2025 पॉइंट्स टेबल में RCB ने मुंबई इंडियंस को पछाड़ा, टॉप-3 में बनाई जगह; राजस्थान रॉयल्स लगभग बाहर!

IPL 2025 Updated Points Table- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 के 42वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 11 रनों से हराया। इस जीत के साथ आरसीबी ने एक बार फिर पॉइंट्स टेबल के टॉप-3 में अपनी जगह बनाई।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 25 April 2025 07:48 AM
share Share
Follow Us on
IPL 2025 पॉइंट्स टेबल में RCB ने मुंबई इंडियंस को पछाड़ा, टॉप-3 में बनाई जगह; राजस्थान रॉयल्स लगभग बाहर!

IPL 2025 Updated Points Table- रजत पाटीदार की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 के 42वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 11 रनों से धूल चटाई। आरसीबी की यह 9 मैचों में 6ठी जीत है और टीम ने एक बार फिर पॉइंट्स टेबल के टॉप-3 में अपनी जगह बनाई है। बेंगलुरु ने इसी के साथ प्लेऑफ की ओर एक और कदम बढ़ाया है। टीम को यहां से 5 और मुकाबले खेलने हैं, अगर आरसीबी इनमें से 3 मैच भी जीतती है तो उनका नॉकआउट में पहुंचना तय हो जाएगा। वहीं सीजन की 7वीं हार के साथ राजस्थान रॉयल्स टूर्नामेंट से बाहर होने की कगार पर खड़ी है।

ये भी पढ़ें:IPL 2025 से बाहर होने वाली पहली टीम बनी राजस्थान? प्लेऑफ के दरवाजे लगभग बंद

राजस्थान रॉयल्स ने अभी तक इस सीजन में 9 मैच खेले हैं जिसमें 7 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है, वहीं 2 में उन्हें जीत मिली है। अगर RR यहां से बचे अपने सभी 5 मैच जीतती भी है तो भी वह अधिकतम 14 अंकों तक पहुंच पाएगी।

बात आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल की टॉप-4 टीमों की करें तो गुजरात टाइटंस पहले पायदान पर है, वहीं उनके पीछे दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस की टीमें हैं। MI ने पिछले कुछ मैचों में शानदार प्रदर्शन कर पॉइंट्स टेबल में तगड़ी छलांग लगाई है।

ये भी पढ़ें:हम आधे समय तक ड्राइविंग सीट पर थे…पराग ने बताया RCB के खिलाफ कहां हारा राजस्थान

वहीं राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें बॉटम-3 में बनी हुई है।

IPL 2025 पॉइंट्स टेबल लेटेस्ट अपडेट-

नंबरटीममैच खेलेमैच जीतेमैच हारेअंकनेट रन रेट
1.गुजरात टाइटंस86212+1.104
2.दिल्ली कैपिटल्स86212+0.657
3.रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु96312+0.482
4.मुंबई इंडियंस95410+0.673
5.पंजाब किंग्स85310+0.177
6.लखनऊ सुपर जायंट्स95410-0.054
7.कोलकाता नाइट राइडर्स8356+0.212
8.राजस्थान रॉयल्स9274-0.625
9.सनराइजर्स हैदराबाद8264-1.361
10.चेन्नई सुपर किंग्स8264-1.392

कैसा रहा RCB बनाम RR मैच?

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल के अर्धशतकों के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 205 रन बोर्ड पर लगाए। इस स्कोर का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम 194 रन ही बना सकी। आरआर के टॉप स्कोरर यशस्वी जायसवाल रहे जिन्होंने 49 रन बनाए, वहीं बेंगलुरु के लिए जोश हेजलवुड 4 विकेट चटकाने में सफल रहे

अगला लेखऐप पर पढ़ें