Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Basit Ali questions Cheteshwar Pujara absence from Duleep Trophy 2024 Gautam Gambhir

चेतेश्वर पुजारा के लिए बंद हुए टीम इंडिया के दरवाजे? पूर्व क्रिकेटर बोले- गौतम गंभीर के होते हुए...

  • विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ी इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं है, मगर क्रिकेट पंडित यह देखकर हैरान हैं कि चारों में से किसी भी स्क्वॉड में अनुभवी चेतेश्वर पुजारा का नाम नहीं है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 16 Aug 2024 07:18 AM
share Share

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने आगामी दलीप ट्रॉफी 2024 के पहले राउंड के लिए चार टीमों का ऐलान कर दिया है। इन टीमों में कप्तानी की जिम्मेदारी युवा शुभमन गिल के अलावा, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर और अभिमन्यु ईश्वरन जैसे खिलाड़ियों को सौंपी गई है। विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे सीनियर खिलाड़ी इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं हैं, मगर क्रिकेट पंडित यह देखकर हैरान हैं कि चारों में से किसी भी स्क्वॉड में अनुभवी चेतेश्वर पुजारा का नाम नहीं है। इससे यह साफ होता है कि अब पुजारा के टीम इंडिया में वापसी के दरवाजे पूरी तरह से बंद हो गए हैं।

ये भी पढ़े:WTC फाइनल खेलने के लिए भारत को लगानी होगी ये तिकड़म, रोहित के सामने बड़ी चुनौती

अब पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने चेतेश्वर पुजारा को दलीप ट्रॉफी 2024 के लिए किसी भी टीम में नहीं चुने जाने पर हैरानी जताई है। बासित ने कहा कि अगर पुजारा को टेस्ट टीम में जगह बनाने की दौड़ में रखा जाता तो वह 2024-25 के ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए उपयोगी साबित हो सकते थे।

पुजारा के अलावा, अजिंक्य रहाणे, संजू सैमसन और रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ियों को भी जगह नहीं मिली।

ये भी पढ़े:शायद मेरे देश के लोग... बाबर-शाहीन नहीं, अकरम ने इन 2 भारतीयों को बताया फेवरेट

बारिस अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "मैंने टीमें देखीं और मुझे आश्चर्य हुआ कि 3-4 नाम उसमें नहीं हैं। अजिंक्य रहाणे नहीं हैं। चेतेश्वर पुजारा नहीं हैं। संजू सैमसन नहीं हैं। रिंकू सिंह नहीं हैं। शिवम दुबे को चुना गया है। मुझे लगता है कि उन्हें एक ऑलराउंडर के तौर पर तैयार किया जा रहा है। देखते हैं कि दलीप ट्रॉफी में कौन अच्छा प्रदर्शन करता है।"

उन्होंने आगे कहा, "पुजारा ऑस्ट्रेलिया में उपयोगी साबित हो सकते थे। मुझे आश्चर्य है कि गौतम गंभीर के (भारत के कोच के रूप में) होने के बावजूद वह वहां नहीं हैं। यहां तक ​​कि रिंकू सिंह भी टीम में नहीं हैं। फिर से, गंभीर को ध्यान में रखते हुए, यह काफी आश्चर्यजनक है।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें