Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़रू-ब-रू / अतिथि कॉलमWasim Akram Named Virat Kohli as his favorite batsman and Jasprit Bumrah as his favorite bowler

बाबर आजम-शाहीन अफरीदी नहीं, वसीम अकरम ने इन दो भारतीयों को बताया अपना फेवरेट; बोले- शायद मेरे देश के लोग…

  • वसीम अकरम ने हाल ही में अपने पसंदीदा बल्लेबाज और गेंदबाज के नाम का खुलासा किया है। उन्होंने इस दौरान किसी पाकिस्तानी का नहीं बल्कि दो भारतीयों का नाम लिया है। अकरम ने कोहली को मौजूदा पसंदीदा बल्लेबाज तो बुमराह को पसंदीदा गेंदबाज बताया है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 16 Aug 2024 02:56 AM
share Share

पाकिस्तानी दिग्गज वसीम अकरम ने हाल ही में मॉर्डन डे क्रिकेट के अपने पसंदीदा बल्लेबाज और गेंदबाज के नाम का खुलासा किया है और हैरानी की बात यह है कि उन्होंने इस दौरान किसी पाकिस्तानी प्लेयर का नाम नहीं लिया है। बता दें, बाबर आजम मौजूदा समय में नंबर-1 वनडे बल्लेबाज हैं। वहीं शाहीन अफरीदी तीनों फॉर्मेट में पाकिस्तान के मुख्य गेंदबाज हैं। वसीम अकरम ने अपने पसंदीदा बल्लेबाज और गेंदबाज के रूप में दो भारतीयों को चुना है।

ये भी पढ़े:VIDEO: क्रिकेट फील्ड पर ये महिला प्लेयर बनीं ‘उड़न परी’, पकड़ा हैरतअंगेज कैच

जब तेज गेंदबाजी के दिग्गज वसीम अकरम से उनके पसंदीदा तेज गेंदबाज के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि वह अपने देशवासियों को निराश कर सकते हैं। अकरम ने जसप्रीत बुमराह को अपना पसंदीदा बताया और उन्हें भारतीय और आधुनिक समय का महान गेंदबाज बताया, जो सभी प्रारूपों में समान रूप से प्रभावी है।

वसीम अकरम ने अमेरीक्रिकेट टीवी को दिए इंटरव्यू में कहा, "अगर मुझे किसी एक को चुनना हो, तो शायद मेरे देश के लोग उसे पसंद न करें... मेरा पसंदीदा तेज गेंदबाज भारत का आधुनिक समय का महान गेंदबाज जसप्रीत बुमराह है। वह बहुत अलग है, और उसने मुझे इसलिए प्रभावित किया क्योंकि वह तीनों प्रारूपों में अच्छा गेंदबाज है।"

वसीम अकरम से उनका पसंदीदा बल्लेबाज चुनने के लिए भी कहा गया और उन्होंने सुनील गावस्कर, एलन बॉर्डर, मार्टिन क्रो, सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा जैसे खिलाड़ियों के बारे में बात की और फिर सर विव रिचर्ड्स को सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज बताया और मॉर्डन डे ग्रेट में विराट कोहली का नाम लिया।

 

ये भी पढ़े:शमार जोसेफ का कहर, WI vs SA दूसरे टेस्ट के पहले दिन गिरे 17 विकेट

वसीम अकरम ने कहा, "मैंने 90 के दशक में खेला है। मैंने इन सभी महान खिलाड़ियों के खिलाफ खेला है। अगर आप भारत के सुनील गावस्कर, न्यूजीलैंड के मार्टिन क्रो या ऑस्ट्रेलिया के एलन बॉर्डर के बारे में बात करें, तो ये सभी बड़े नाम हैं, लेकिन एक नाम सबसे पहले आता है, वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी सर विवियन रिचर्ड्स। मुझे लगता है कि वह मेरे लिए इस खूबसूरत खेल की शोभा बढ़ाने वाले अब तक के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज थे, लेकिन फिर 90 के दशक में मैंने महान सचिन तेंदुलकर, वेस्टइंडीज के अविश्वसनीय ब्रायन लारा और ऑस्ट्रेलिया के वॉ बंधुओं के खिलाफ खेला।"

उन्होंने अंत में कहा, “बल्लेबाज के तौर पर सर विवियन रिचर्ड्स सर्वकालिक महान हैं, लेकिन अगर मुझे चुनना हो तो एक और भारतीय बल्लेबाज जिसकी मैं वास्तव में प्रशंसा करता हूं, न केवल मैदान पर बल्कि मैदान के बाहर, उसकी फिटनेस, दिनचर्या और मानसिकता के लिए - विराट कोहली, जो विश्व क्रिकेट के सबसे बड़े नामों में से एक हैं।”

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें