Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Team India WTC final Scenario Rohit Sharma faces a big challenge from Australia and New Zealand

WTC फाइनल खेलने के लिए भारत को लगानी होगी ये तिकड़म, रोहित शर्मा के सामने ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड की बड़ी चुनौती

  • वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला अगले साल खेला जाना है। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया को लगातार तीसरी बार फाइनल में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की मुश्किल चुनौती को पार करना होगा। भारत की तीन सीरीज बाकी है जिसमें दो घर पर है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 16 Aug 2024 12:48 PM
share Share
Follow Us on

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के चक्र में फिलहाल भारतीय टीम मजबूत स्थिति में है। मौजूदा डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में रोहित शर्मा एंड कंपनी 68.51 प्रतिशत अंकों के साथ पहले पायदान पर है। इस चक्र में भारत ने फिलहाल तीन सीरीज खेली है और इन तीनों ही सीरीज को अपने नाम किया है। हालांकि टीम ने इस दौरान वेस्टइंडीज के खिलाफ एक मैच ड्रॉ खेला और इंग्लैंड के खिलाफ एक मैच घर पर गंवाया, जो हो सकता है भारत को आगे चुभे। फिलहाल भारत को इस चक्र में तीन और सीरीज खेलनी है। टीम इंडिया के लिए अच्छी बात यह है कि इसमें से दो सीरीज घर पर है। ऐसे में टीम इंडिया घरेलू कंडीशन का फायदा उठाकर अपनी स्थिति और मजबूत कर सकती है। आईए जानते हैं टीम इंडिया कैसे लगातार तीसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में कदम रख सकती है-

 

ये भी पढ़ें:शायद मेरे देश के लोग... बाबर-शाहीन नहीं, अकरम ने इन 2 भारतीयों को बताया फेवरेट

अगर पिछले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के चक्र पर नजर डालें तो ऑस्ट्रेलिया ने 66.67 तो भारत ने 58.80 प्रतिशत अंकों के साथ फाइनल में जगह बनाई थी। ऐसे में 65 प्रतिशत अंक को एक सेफ पोजिशन माना जा सकता है और कहा जा सकता है कि इतने अंक वाली टीम फाइनल में जगह बना सकती है। फिलहाल भारत के खाते में 68.51 प्रतिशत अंक है, अगर भारत आखिरी सीरीज तक इतने ही अंक बनाए रखता है तो यकीनन टीम इंडिया तीसरी बार फाइनल खेलेगी।

बांग्लादेश से मिलेगी पहली चुनौती

टीम इंडिया को 19 सितंबर से दो मैच की टेस्ट सीरीज घर पर बांग्लादेश के खिलाफ खेलनी है और इसके बाद भारत तीन मैच की टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड की मेजबानी करेगा। भारत पिछले 12 सालों से घर पर कोई सीरीज नहीं हारा है, वहीं इस दौरान टीम ने सिर्फ चार ही टेस्ट गंवाए हैं। ऐसे में कयास लगाए जा सकते हैं कि भारत अपने दबदबे को कायम रखते हुए पांचों टेस्ट में जीत दर्ज कर सकता है। न्यूजीलैंड की चुनौती थोड़ी कठिन हो सकती है, मगर कीवी टीम ने भारत में अभी तक कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है।

ऐसे में अगर भारत घर पर अपने पांचों टेस्ट जीतने में सफल रहता है तो उनके खाते में 79.76 प्रतिशत अंक हो जाएंगे और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्हें ज्यादा दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।

 

ये भी पढ़ें:शमार जोसेफ का कहर, WI vs SA दूसरे टेस्ट के पहले दिन गिरे 17 विकेट

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर क्या रहेगी स्थिति?

अगर भारत घर पर पांचों टेस्ट जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2-3 से भी हारता है तो उनके खाते में 69.29 प्रतिशत अंक रहेंगे। ऐसे में उनके फाइनल खेलने के चांस अधिक रहेंगे। वहीं अगर भारत 3 से ज्यादा मैच हारता है तो मुश्किलें खड़ी हो सकती है। अगर ऑस्ट्रेलिया भारत को 4-1 से बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज में हराता है तो टीम इंडिया के खाते में 64.04 प्रतिशत अंक ही रह जाएंगे। ऐसे में उन्हें दूसरी टीमों के रिजल्ट पर निर्भर होना पड़ सकता है। वहीं कंगारुओं के खिलाफ उन्हीं की सरजमीं पर भारत जीत की हैट्रिक लगाते हुए सीरीज अपने नाम करने में कामयाब रहता है तो उनकी फाइनल की टिकट कन्फर्म हो जाएगी।

ऑस्ट्रेलिया में 3-2 से सीरीज जीतने के बाद भारत के खाते में 74.56 प्रतिशत अंक हो जाएंगे। वहीं 4-1 से जीतने के बाद 79.82 तो 5-0 से जीतने के बाद 85.09 प्रतिशत अंक हो जाएंगे।

वहीं अगर सीरीज 2-2 से ड्रॉ रहती है तो भी भारत अच्छी स्थिति में रहेगा। सीरीज ड्रॉ होने के बावजूद भारत के खाते में 71.05 प्रतिशत अंक रहेंगे जो फाइनल का टिकट कटाने में काफी होंगे।

भारत को अगर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ज्यादा कैल्कुलेशन नहीं करनी है तो सबसे पहले उन्हें घर पर पांचों के पांचों टेस्ट जीतने होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें