Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़INDW vs WIW Highlights Parunika Sisodia Shine As India begin Womens U19 T20 World Cup campaign with win over West Indies

भारत ने टी20 वर्ल्ड कप में निकाला वेस्टइंडीज का कचूमर, 8 प्लेयर सिंगल डिजिट में आउट; परुणिका का जवाब नहीं

  • भारत ने आईसीसी महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप 2025 में धमाकेदार शुरुआत की है। भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में वेस्टइंडीज को बुरी तरह रौंदा डाला।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानSun, 19 Jan 2025 02:12 PM
share Share
Follow Us on

भारत ने आईसीसी महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप 2025 में धमाकेदार आगाज किया है। भारत ने रविवार को अपने पहले मैच में वेस्टइंडीज का कचूमर निकाल दिया। निकी प्रसाद की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट से रौंदा। यह मुकाबला कुआलालंपुर के बयूमास ओवल स्टेडियम में खेला गया। निकी ब्रिगेड ने वेस्टइंडीज को महज 44 रनों पर ढेर करने के बाद आसानी से विजयी परचम फहराया।

परुणिका सिसोदिया का जवाब नहीं

निकी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। उनके फैसले को भारतीय गेंदबाजों ने बिलकुल सही साबित कर दिया। परुणिका सिसोदिया ने कमाल का प्रदर्शन दिया। उन्होंने 2.2 ओवर में सिर्फ 7 रन दिए और तीन शिकार किए। उन्होंने वेस्टइंडीज को पहला झटका कप्तान समारा रामनाथ (3) के रूप में दिया। इसके बाद, वेस्टइंडीज के विकेट गिरने का सिलसिला नहीं थमा। वेस्टइंडीज की आधी टीम सिर्फ 26 रन जोड़कर पवेलियन लौट गई।

8 प्लेयर सिंगल डिजिट में हुईं आउट

वेस्टइंडीज की 8 प्लेयर सिंगल डिजिट में आउट हुईं, जिसमें पांच का खाता तक नहीं खुला। वेस्टइंडीज की ओर से सबसे ज्यादा रन केनिका कसार (15) ने बनाए। सलामी बल्लेबाज असाबी कॉलेंडर ने 12 रनों को योगदान दिया। परुणिका के अलावा आयुषी शुक्ला और जोशीता वीजे ने अच्छी गेंदबाजी की। दोनों ने दो-दो विकेट हासिल किए। आयुषी ने 6 और जोशीता ने 5 रन दिए। वेस्टइंडीज की तीन खिलाड़ी रन आउट हुईं।

भारत को 4.2 ओवर में मिली जीत

वहीं, लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर गोंगाडी त्रिशा पहले ओवर की दूसरी गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठीं। उन्हें जहजारा क्लैक्सटन ने कॉट एंड बोल्ड किया। त्रिशा दो गेंदों में चार बनाए। इसके बाद, विकेटकीपर जी कमलिनी और सानिका चालके ने भारत की जीत की नैया पार लगाई। भारत ने 4.2 ओवर में 47 रन बनाकर जीत हासिल की। कमलिनी ने विजयी चौका मारा। उन्होंने 13 गेंदों में तीन चौकों के जरिए नाबाद 16 रन बनाए। सानिका ने 11 गेंदों में नाबाद 18 रन जुटाए। उन्होंने भी तीन चौके ठोके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें