Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़INDW vs WIW 1st T20I Jemimah Mandhana fifty Help India To Register their highest score against West Indies in Women T20I

INDW vs WIW: जेमिमा-मंधाना की फिफ्टी के दम पर भारत ने रचा बड़ा कीर्तिमान, ध्वस्त हुआ 5 साल पुराना रिकॉर्ड

  • India Women vs West Indies Women 1st T20I: जेमिमा रोड्रिग्स और स्मृति मंधाना की फिफ्टी के दम पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एक बड़ा कीर्तिमान रचा है। भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना 5 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाला।

Md.Akram भाषाSun, 15 Dec 2024 10:00 PM
share Share
Follow Us on

जेमिमा रोड्रिग्स (73 रन) और स्मृति मंधाना (54 रन) के अर्धशतकों की बदौलत भारत ने रविवार को नवी मुंबई में तीन मैच की सीरीज के पहले मैच में चार विकेट पर 195 रन बनाकर वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना सर्वश्रेष्ठ टी20 अंतरराष्ट्रीय स्कोर बनाया। रोड्रिग्स ने 35 गेंद में 73 रन की पारी खेली जिसमें नौ चौके और दो छक्के जड़े थे जो तीसरे नंबर पर उनकी सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक थी। ऑस्ट्रेलिया दौरे के अपने आखिरी मैच (अंतिम वनडे में) 105 रन बनाने वाली मंधाना ने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए इस प्रारूप में अपना 28वां और साल का छठा अर्धशतक जड़ा।

भारत ने 5 साल पुराना रिकॉर्ड ध्वस्त किया

मंधाना ने 33 गेंद में 54 रन की पारी के दौरान दो छक्के और सात चौके जमाए। इस पारी से इस साल उनके रनों की संख्या 600 रन के पार हो गई जबकि वह 2024 में महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक रन बनाने वाली खिलाड़ियों की सूची में चौथे स्थान पर पहुंच गईं। भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने अब तक के सर्वोच्च स्कोर में सुधार किया, टीम का पिछला सर्वश्रेष्ठ स्कोर नवंबर 2019 में ग्रोस आइलेट में चार विकेट पर 185 रन था। रोड्रिग्स ने अपने पसंदीदा क्षेत्र में गैप ढूंढकर रन जुटाये और अपना 12वां अर्धशतक पूरा किया। मंधाना और रोड्रिग्स ने दूसरे विकेट के लिए 44 गेंदों पर 81 रन जोड़े। पर करिश्मा रामहरैक ने मंधाना को आउट कर इस भागीदारी को तोड़ दिया।

भारत ने शुरुआती 7 ओवर में जोड़े 50 रन

रामहरैक ने 18 रन देकर दो विकेट चटकाए। वह कैरेबियाई गेंदबाजों में सर्वश्रेष्ठ रहीं। ऋचा घोष ने 14 गेंद में दो चौकों और एक छक्के की मदद से 20 रन बनाए और उनकी पारी का अंत अनुभवी डिएंड्रा डॉटिन ने 17वें ओवर में मैंडी मंगरू की गेंद पर डीप मिडविकेट पर शानदार कैच लपककर किया। इससे पहले भारत की सलामी जोड़ी उमा छेत्री (24) और मंधाना ने सात ओवर में 50 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत कराई। छेत्री ने शुरुआत में ही 26 गेंदों की अपनी पारी में चार चौके लगाए लेकिन तीसरे ओवर में चिनेल हेनरी की गेंद पर वेस्टइंडीज की कप्तान हेली मैथ्यूज द्वारा पहली स्लिप में कैच टपकाए जाने के बाद जीवनदान का पूरा फायदा नहीं उठा सकीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें