Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़INDW vs BANW Highlights Vaishnavi Sharma Shines as India thrash Bangladesh by 8 wickets ICC U19 Womens T20 World Cup

भारत ने टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश को किया जमींदोज, 7 प्लेयर सिंगल डिजिट में आउट; सेमीफाइनल में निकी ब्रिगेड

  • भारत ने आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2025 में बांग्लादेश को बुरी तरह रौंदा। वैष्णवी शर्मा ने घातक गेंदबाजी की। निकी ब्रिगेड ने सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानSun, 26 Jan 2025 03:53 PM
share Share
Follow Us on
भारत ने टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश को किया जमींदोज, 7 प्लेयर सिंगल डिजिट में आउट; सेमीफाइनल में निकी ब्रिगेड

भारत का आईसीसी अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्ड कप 2025 में जीत का सिलसिला जारी है। भारत ने रविवार को सुपर सिक्स राउंड मैच में बांग्लादेश को जमींदोज कर दिया। निकी प्रसाद की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने कुआलालंपुर के बयूमास ओवल में बांग्लादेश को 8 विकेट से रौंदा। भारत को 65 रनों का टारगेट मिला था, जो उसने 7.1 ओवर में आसानी से चेज कर लिया। भारत ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।

7 प्लेयर सिंगल डिजिट में आउट

भारत ने टॉस जीतकर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी के लिए उतारा। भारतीय गेंदबाजों ने कप्तान निकी का फैसला सही साबित कर दिया। बांग्लादेश की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट गंवाकर महज 64 रन ही जुटा सकी। बांग्लादेश की सात प्लेयर सिंगल डिजिट में आउट हुईं। बांग्लादेश को पहला झटका शबनम शकील ने मोसम्मात ईवा (2) के रूप में दिया। इसके बाद, बांग्लादेश ने नियमित अंतराल पर गंवाए।

वैष्णवी शर्मा ने की घातक गेंदबाजी

सादिया इस्लाम (5) और आफिया आशिमा (7) र नआउट हुईं। जोशीता वीजे ने ओनपर फहमीदा चोया (2) को बोल्ड किया। बांग्लादेश टीम ने सिर्फ 22 रन जोड़कर पांच विकेट खो दिए थे। वैष्णवी शर्मा ने घातक गेंदबाजी की। वह प्लेयर ऑफ द मैच चुनी गईं। उन्होंने 4 ओवर के स्पेल में 15 रन देकर तीन विकेट चटकाए। वैष्णवी ने सुमैया अख्तर (5), जन्नतुल मौआ (14) और सादिया एक्टर (0) को अपने जाल में फंसाया। कप्तान सुमैया ने सर्वाधिक (नाबाद 21) रन बनाए।

ओपनर गोंगाडी त्रिशा का चला बल्ला

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने सधी हुई शुरुआत की। गोंगाडी त्रिशा ने जी कमलिनी के साथ पहले विकेट के लिए 23 रन की पार्टनरशिप की। हालांकि, कमलिनी के बल्ले से केवल 3 रन निकले। उन्हें अनीसा ने चौथे ओवर में बोल्ड किया। त्रिशा ने भारत की जीत की नैया पार लगाने से पहले विकेट खोया। वह 31 गेंदों में 40 रन बनाकर बनाने के बाद सातवें ओवर में हबीबा का शिकार बनीं। उन्होंने 8 चौके मारे। सानिका 11 औरनिकी 5 रन बनाकर नाबाद रहीं। भारतीय टीम अब मंगलवार को अपने अंतिम सुपर सिक्स मैच में स्कॉटलैंड से भिड़ेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें