Ind vs Pak Women's T20 WC LIVE Score: 6 विकेट से जीता भारत
टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 में पहली जीत दर्ज की है। भारतीय टीम अब पॉइंट्स टेबल में पांचवें से चौथे स्थान पर पहुंच गई है।
भारतीय महिला क्रिकेट टीम
Ind vs Pak Women's T20 WC Highlights: भारत और पाकिस्तान के बीच आज दुबई में महिला टी20 विश्व कप 2024 का 7वां लीग मैच खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया को 6 विकेट से जीत मिली, जो इस टी20 विश्व कप की भारत की पहली जीत है। पाकिस्तान की टीम को पहली हार मिली है, क्योंकि भारत ने पहले मैच में हार झेली थी और पाकिस्तान को इस टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में जीत मिली थी। इस मैच में 20 ओवर खेलकर पाकिस्तान ने 8 विकेट के नुकसान पर 105 रन बनाए थे। भारत ने 106 रनों का लक्ष्य 18.5 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल किया। ग्रुप ए की पॉइंट्स टेबल में भारत पांचवें से चौथे स्थान पर पहुंच गया है, जबकि पाकिस्तान तीसरे पायदान पर बरकरार है। श्रीलंका अब चौथे से पांचवें स्थान पर खिसक गया है।
Ind vs Pak Women's T20 WC LIVE Score: 6 विकेट से जीता भारत
टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 में पहली जीत दर्ज की है। भारतीय टीम अब पॉइंट्स टेबल में पांचवें से चौथे स्थान पर पहुंच गई है।
Ind vs Pak Women's T20 WC LIVE Score: सना का कमाल
टीम इंडिया को चौथा झटका ऋचा घोष के तौर पर लगा। उनको पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना ने आउट किया। इससे पहली गेंद पर जेमिमा आउट हुई थीं। इस तरह पाकिस्तान की वापसी उन्होंने कराई है।
Ind vs Pak Women's T20 WC LIVE Score: जेमिमा हुईं आउट
जेमिमा रॉड्रिग्स 23 रन बनाकर आउट हुईं। पाकिस्तान यहां से वापसी कर सकता है। भारत के लिए ज्यादा बड़ा लक्ष्य नहीं है।
Ind vs Pak Women's T20 WC LIVE Score: भारत का स्कोर 70 के पार
106 रनों के जवाब में भारत का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 70 के पार हो चुका है, लेकिन नेट रन रेट अभी भी भारत का खराब है। इस मैच को भारत को जल्द खत्म करना होगा।
Ind vs Pak Women's T20 WC LIVE Score: शेफाली हुईं आउट
शेफाली वर्मा ने टीम के रन रेट को बढ़ाया, लेकिन वे 32 रनों की पारी खेलकर आउट हो गईं। इस तरह भारत को दूसरा झटका लगा।
Ind vs Pak Women's T20 WC LIVE Score: नेट रन रेट पर नहीं है फोकस
भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला जीत सकती है, लेकिन नेट रन रेट इस समय भारत के ध्यान में नही हैं। 9 ओवर में टीम ने एक विकेट खोकर 42 रन बनाए हैं। इससे भारत की मुश्किलें आगे बढ़ सकती हैं, क्योंकि पॉइंट्स टेबल में टीम आखिरी पायदान पर है।
Ind vs Pak Women's T20 WC LIVE Score: भारत की धीमी शुरुआत
106 रनों के जवाब में भारत की धीमी शुरुआत रही है। सात ओवर के बाद स्कोर 1 विकेट पर 31 रन है। टीम जहां जल्दी मैच को खत्म करने के बारे में सोच रही थी, वहीं अब टीम जीत के बारे में ही सोच रही है।
Ind vs Pak Women's T20 WC LIVE Score: मंधाना हुईं आउट
पाकिस्तान के खिलाफ स्मृति मंधाना संघर्ष कर रही थीं और पांचवें ओवर में वे 7 रन बनाकर आउट हो गईं। उनको सादिया इकबाल ने तूबा हसन के हाथों कैच आउट कराया।
Ind vs Pak Women's T20 WC LIVE Score: भारत को सधी शुरुआत
भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ सधी शुरुआत मिली। 4 ओवर में टीम इंडिया ने 18 रन बना लिए हैं, लेकिन टीम इंडिया की निगाहें नेट रन रेट को सुधारने पर होंगी। इसलिए भारत इस मैच को जल्द से जल्द खत्म करना चाहेगा।
Ind vs Pak Women's T20 WC LIVE Score: पाकिस्तान ने बनाए 105 रन
पाकिस्तान की टीम ने टी20 विश्व कप के मैच में भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 105 रन बनाए। 8 विकेट भारत को मिले। अरुणधति रेड्डी को तीन और श्रेयंका पाटिल को 2 विकेट मिले।
Ind vs Pak Women's T20 WC LIVE Score: अरुणधति को तीसरा विकेट
अरुणधति ने पाकिस्तान को आठवां झटका आखिरी ओवर में दिया। निदा डार 28 रन बनाकर आउट हो गईं। अरुणधति रेड्डी ने उनको क्लीन बोल्ड कर दिया। इससे पहली गेंद पर वे lbw आउट होने से बच गई थीं।
Ind vs Pak Women's T20 WC LIVE Score: भारत पर पेनल्टी
भारतीय टीम पर आखिरी ओवर के लिए पेनल्टी लगी। स्लो ओवर रेट के लिए भारत को एक अतिरिक्त खिलाड़ी 25 गज के दायरे के अंदर रखना होगा।
Ind vs Pak Women's T20 WC LIVE Score: 2 ओवर बाकी
पाकिस्तान की पारी के 18 ओवर का खेल समाप्त हो गया है। पाकिस्तान ने 89 रन बना लिए हैं और 7 विकेट गिर चुके हैं।
Ind vs Pak Women's T20 WC LIVE Score: श्रेयंका की शानदार गेंदबाजी
पाकिस्तान के खिलाफ श्रेयंका पाटिल की शानदार गेंदबाजी देखने को मिली। उन्होंने अपने तीसरे ओवर में अपना दूसरा विकेट लिया। पाकिस्तान को सातवां झटका दिया। तूबा हसन को उन्होंने शून्य पर शेफाली के हाथों कैच आउट कराया।
Ind vs Pak Women's T20 WC LIVE Score: कप्तान सना हुईं आउट
पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना लगातार दूसरे मैच में खतरनाक मोड में नजर आ रही थीं, लेकिन आशा शोभना ने उनको विकेट के पीछे ऋचा घोष के हाथों कैच आउट कराया।
Ind vs Pak Women's T20 WC LIVE Score: शोभना ने छोड़े दो कैच
आशा शोभना के लिए फील्ड पर आज का दिन अच्छा नहीं रहा। पाकिस्तान के खिलाफ पहले उन्होंने सातवें ओवर में मुनीबा अली का कैच छोड़ा और 13वें ओवर में पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना का कैच छोड़ा।
Ind vs Pak Women's T20 WC LIVE Score: पाकिस्तान के 5 विकेट गिरे
पाकिस्तान को पांचवां झटका आलिया रियाज के रूप में लगा। अरुणधति रेड्डी ने आलिया को 4 रन के निजी स्कोर पर lbw आउट किया। पाकिस्तान अब मुश्किल में पड़ गया है।
Ind vs Pak Women's T20 WC LIVE Score: मुनीबा ने बनाए 17 रन
पाकिस्तान के लिए ओपनर मुनीबा अली रन बनाने के लिए संघर्ष कर रही थीं, लेकिन श्रेयंका पाटिल ने उनको 17 रन के निजी स्कोर पर ऋचा घोष के हाथों कैच आउट कराया।
Ind vs Pak Women's T20 WC LIVE Score: पाकिस्तान के 3 विकेट गिरे
भारतीय टीम ने महामुकाबले पर पकड़ बना ली है। भारत को तीसरी सफलता अरुणधती रेड्डी ने दिलाई। उन्होंने ओमैमा सोहेल को तीन रन के निजी स्कोर पर शेफाली वर्मा के हाथों कैच आउट कराया।
Ind vs Pak Women's T20 WC LIVE Score: पावरप्ले भारत के नाम
पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, लेकिन पावरप्ले भारत के नाम रहा। पाकिस्तान ने 29 रन बनाए और दो विकेट गंवाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।