रामलीला ग्राउंड उपकेंद्र से जुड़े इलाकों में आठ घंटे बिजली गुल, लोग परेशान, हंगामा
Meerut News - दिल्ली रोड स्थित रामलीला ग्राउंड के उप केंद्र से जुड़े क्षेत्रों में 8 से 9 घंटे तक बिजली की आपूर्ति बाधित रही। बिजली घर के कर्मचारियों से संपर्क नहीं हो पाया, जिससे लोगों में गुस्सा बढ़ गया। रात में...

दिल्ली रोड स्थित रामलीला ग्राउंड उप केंद्र से जुड़े इलाकों में फाल्ट के चलते आठ से नौ घंटे तक बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित रही। लोगों ने बिजली घर पर फोन किया तो कर्मचारियों ने फोन अटेंड नहीं किया। रात में गर्मी में बिजली पानी संकट को लेकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और हंगामा किया। तुषार गुप्ता ने बताया अभी 8 घंटे बाद भी बिजली आपूर्ति सुझाव नहीं होने पर जेई और एसडीओ के साथ ही बिजली घर पर फोन किया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। उपेंद्र के तहत आने वाली दिल्ली रोड की विभिन्न कालोनियों के लोग बिजली और पानी संकट को लेकर परेशान हुए। लोगों ने रात में करीब 11 बजे हंगामा किया तो कर्मचारी फाल्ट ढूंढने के लिए दौड़े। एसडीओ और जेई मौके पर आए, लेकिन बिजली संकट को लेकर लोगों को संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। आधी रात बाद जाकर बिजली आपूर्ति से चालू हो पाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।