मिलक रोड पर हादसे में दंपति समेत एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत
Rampur News - रविवार की रात, बिलासपुर में एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। वे विवाह समारोह से लौटते समय ट्रक की चपेट में आए थे। हादसे के बाद गांव में मातम छा गया है। मृतकों में मियां जान,...

रविवार की देर रात क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। मृतक विवाह समारोह में शामिल होकर वापस गांव लौट रहे थे। केमरी थाना क्षेत्र के गांव सुनारखेड़ा निवासी मियां जान अपने पुत्रों मौ. रिजवान, मौ. आमीन और पुत्रवधू शकीना के साथ दो बाइकों पर सवार होकर नगर में किसी विवाह समारोह में शामिल होने के लिए आए थे। एक बाइक पर आमीन और उसकी पत्नी शकीना सवार थे, जबकि दूसरी बाइक पर मियां जान अपने पुत्र रिजवान के साथ सवार थे। यहां से रात्रि में करीब ग्यारह बजे वह कार्यक्रम में शामिल होकर वापस अपने घर लौट रहे थे। इस बीच रास्ते में केमरी-मिलक मार्ग स्थित गांव धावनी हसनपुर के निकट मोबाइल पर किसी की कॉल आने की वजह से वह सभी रुक गए। बाइकें सड़क किनारे लगाकर वह मोबाइल पर बात करने लगे। तभी तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंद दिया। इस हादसे में सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। चीख पुकार सुनकर घटना स्थल पर स्थानीय ग्रामीणों सहित राहगीरों की भारी भीड़ जमा हो गई। हादसे में मियां जान उनके पुत्र मौ. अमीन और पुत्रवधू शकीना ने दम तोड़ दिया। जबकि रिजवा को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। उधर, परिवार में एक साथ तीन मौतों से कोहराम मच गया। रोते बिलखते परिजन अस्पताल पहुंच गए। प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह ने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमार्टम कराया गया है।
---------
काल बनती जा रहीं हैं बिलासपुर की सड़के
बिलासपुर। स्थानीय तहसील क्षेत्र की सड़के लोगों के लिए काल बनती जा रहीं हैं। ओवरलोड वाहन, तेज रफ्तार वाले डंपर, खनन के वाहन और स्पीड यह सबके सब आए दिन किसी न किसी हादसे का सबब बन रहें हैं। लेकिन, इसके बावजूद प्रशासन इस समस्या पर ध्यान देने के लिए तैयार नहीं हैं। जिम्मेदार अधिकारियों की शह पर खनन के ओवरलोड डंपर तेज रफ्तार के साथ आबादी वाले क्षेत्रों में दौड़ते नजर आते हैं। वहीं, होली से एक दिन पहले भी वनवे हाईवे पर स्कूटी सवार पिता पुत्र सहित तीन लोगों की जिंदगी को लील लिया था। मगर इतने हादसों के बाद भी प्रशासन नहीं चेता।
---------
एक ही परिवार की तीन मौतों से गांव में छाया मातम
बिलासपुर। एक ही परिवार में एक साथ तीनों मौतों से जहां परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं, समूचे गांव में मातम सा छाया हुआ है। गांव के ग्रामीणों के अलावा आसपास के गांवों के लोग भी मृतकों के परिजनों को सांत्वना देते नजर आए। जबकि अधिकतर मकानों में चूल्हे तक नहीं जले। हर व्यक्ति की जुबान पर बस इसी हादसे की चर्चा है और वह एक दूसरे से दर्द बयां करते दिखाई दिए।
---------
दो वर्षों में दो हादसों ने लील लीं दो भाइयों की जिंदगियां
बिलासपुर। दो वर्षों के भीतर हुए दो सड़क हादसों ने दो सगे भाइयों सहित चार जिंदगियां लील ली। इसकी जानकारी देते हुए मृतक के चचेरे भाई एवं ग्राम पंचायत अधिकारी खलील अहमद ने बताया कि इस दर्दनाक हादसे ने सभी को झंकझोर कर रख दिया है। बताया कि उनके चाचा मियां जान के तीन पुत्र थे। करीब दो वर्ष पूर्व उनका बड़ा पुत्र मौ. इरफान एक सड़क हादसे में घायल हो गया था और इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई थी। अब दो वर्ष के बाद फिर इसी परिवार में दोबारा हादसा हुआ और अब एक साथ तीन जिंदगियां खत्म हो गईं। दो वर्षों के भीतर परिवार में दो पुत्रों सहित चार लोगों का देहांत हो गया है। कहा कि इस हादसे ने अब सभी को झंकझोर कर रख दिया है। वह स्वयं भी हादसे की घटना से स्तब्ध हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।