Hindi NewscricketIndia vs Australia Live Score 4th Test Day 4 IND vs AUS Live Cricket Score Today 29th DEC MCG Updates in Hindi

India vs Australia Highlights 4th Test Day 4: चौथे दिन का अंत, लायन-बोलैंड ने किया नाक में दम, AUS की लीड 333 रनों की

India vs Australia Live Score, 4th Test Day 4: इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया चौथा टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। चौथे दिन के अंत तक ऑस्ट्रेलिया की लीड 333 रनों की हो गई है।

India vs Australia Highlights 4th Test Day 4: चौथे दिन का अंत, लायन-बोलैंड ने किया नाक में दम, AUS की लीड 333 रनों की

नाथन लायन और स्कॉट बोलैंड

Lokesh Khera| लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्ली | Sun, 29 Dec 2024 01:07 PM
हमें फॉलो करें

India vs Australia Live Score, 4th Test Day 4: इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया 5 मैच की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। चौथे दिन के अंत तक ऑस्ट्रेलिया की लीड 333 रनों की हो गई है। नाथन लायन और स्कॉट बोलैंड की आखिरी जोड़ी ने भारत की नाक में दम किया हुआ है। 10वें विकेट के लिए दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो गई है। इन दोनों ने अभी तक मिलकर 110 गेंदों का सामना किया है। लायन 41 तो बोलैंड 10 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। 105 रनों की बढ़त के बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 228 रन बना लिए हैं। एक समय ऐसा था जब कंगारुओं ने 91 पर 6 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद निचले क्रम के बल्लेबाजों ने शानदार बैटिंग कर भारत को परेशान किया। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 484 रन बनाए थे, जिसके जवाब में टीम इंडिया 369 रनों पर सिमट गई थी।

IND 369

AUS 474 & 228/9

29 Dec 2024, 12:43:05 PM IST

India vs Australia Live Score, 4th Test Day 4: चौथे दिन का हुआ अंत, भारत को नहीं मिला आखिरी विकेट

India vs Australia Live Score, 4th Test Day 4: जसप्रीत बुमराह भी नई गेंद से भारत को आखिरी विकेट नहीं दिला पाए। दिन के आखिरी ओवर में बुमराह ने जरूर लायन को अपने जाल में फंसा लिया था और स्लिप में केएल राहुल ने अच्छा कैच भी पकड़ा था, मगर बुमराह की वह नो बॉल थी जिस वजह से लायन को जीवनदान मिला। आज भारत ने कई ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को जीवनदान दिए हैं। दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 228 रन है। मेजबानों की लीड 333 रनों की हो गई है।

29 Dec 2024, 12:35:04 PM IST

India vs Australia Live Score, 4th Test Day 4: लायन-बोलैंड के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

India vs Australia Live Score, 4th Test Day 4: नाथन लायन और स्कॉट बोलैंड की आखिरी जोड़ी ने 108 गेंदों का सामना कर अर्धशतकीय साझेदारी कर ली है। ये पार्टनरशिप भारत पर भारी पड़ने वाली है।

29 Dec 2024, 12:26:24 PM IST

India vs Australia Live Score, 4th Test Day 4: भारत ने ली दूसरी नई गेंद

India vs Australia Live Score, 4th Test Day 4: पुरानी गेंद से तो भारत को आखिरी विकेट मिला नहीं, अब दिन का खेल खत्म होते-होते टीम इंडिया ने दूसरी नई गेंद ले ली है। अब देखने वाली बात यह होगी कि नई गेंद से कुछ कमाल हो पाएगा या नहीं।

29 Dec 2024, 12:12:42 PM IST

India vs Australia Live Score, 4th Test Day 4: लायन ने जड़ा चौका

India vs Australia Live Score, 4th Test Day 4: 78वां ओवर लेकर आए रविंद्र जडेजा की पहली गेंद पर नाथन लायन ने स्लॉग स्वीप की मदद से चार रन बटोरे। ये साझेदारी अब 32 रनों की हो गई है।

29 Dec 2024, 12:00:21 PM IST

India vs Australia Live Score, 4th Test Day 4: ऑस्ट्रेलिया की लीड 300 के पार

India vs Australia Live Score, 4th Test Day 4: ऑस्ट्रेलिया की लीड 300 के पार पहुंच गई है, अब भारत पर एक मनोवैज्ञानिक दबाव रहेगा, वहीं ऑस्ट्रेलिया की नजरें इसका फायदा उठाने पर होगी।

29 Dec 2024, 11:50:24 AM IST

India vs Australia Live Score, 4th Test Day 4: आखिरी विकेट को फिर तरसा भारत

India vs Australia Live Score, 4th Test Day 4: बोलैंड और लायन की आखिरी जोड़ी ने 44 गेंदें खेल ली है और 18 रन जोड़े हैं। भारत को हमेशा से ही निचले क्रम के बल्लेबाजों को आउट करने में दिक्कत आती है, ये कमजोरी आज भी दिखी।

29 Dec 2024, 11:13:37 AM IST

India vs Australia Live Score, 4th Test Day 4: जडेजा ने भी बहती गंगा में धोए हाथ

India vs Australia Live Score, 4th Test Day 4: ऑस्ट्रेलिया की पारी खत्म होते-होते रविंद्र जडेजा ने भी विकेट का खाता खोल लिया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को आउट किया। स्लिप में कप्तान रोहित शर्मा ने आसान सा कैच पकड़ा। कमिंस ने 41 रनों की कप्तानी पारी खेली। अब ऑस्ट्रेलिया का एक विकेट बाकी है।

29 Dec 2024, 11:07:33 AM IST

India vs Australia Live Score, 4th Test Day 4: पैट कमिंस पहुंचे अर्धशतक के करीब

India vs Australia Live Score, 4th Test Day 4: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस भारत की जीत को धीरे-धीरे दूर ले जाते दिख रहे हैं। वह 38 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं और एक छोर को संभाले हुए हैं। ऑस्ट्रेलिया की लीड 275 रनों की हो गई है।

29 Dec 2024, 10:44:06 AM IST

India vs Australia Live Score, 4th Test Day 4: पंत की मुस्तैदी आई भारत के काम

India vs Australia Live Score, 4th Test Day 4: 59वां ओवर लेकर आए बुमराह की पहली गेंद पर मिचेल स्टार्क दो रन भागना चाहते थे, मगर पैट कमिंस ने मना किया। मगर मुस्तैद ऋषभ पंत ने दूसरे एंड पर डायरेक्ट थ्रो लगाकर स्टार्क को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

29 Dec 2024, 10:28:00 AM IST

India vs Australia Live Score, 4th Test Day 4: बुमराह नहीं सिराज ने तोड़ी साझेदारी

India vs Australia Live Score, 4th Test Day 4: 56वां ओवर लेकर आए मोहम्मद सिराज ने पहली ही गेंद पर सेट बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को LBW आउट कर भारत को 7वीं सफलता दिलाई। लाबुशेन 70 के निजी स्कोर पर आउट हुए। अब भारत की नजरें मेजबानों को जल्द से जल्द समेटने पर होगी।

29 Dec 2024, 10:19:37 AM IST

India vs Australia Live Score, 4th Test Day 4: लाबुशेन-कमिंस के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

India vs Australia Live Score, 4th Test Day 4: मार्नस लाबुशेन और पैट कमिंस के बीच 7वें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी हो गई है। लाबुशेन 68 तो कमिंस 24 रन बनाकर क्रीज पर हैं। इस जोड़ी को कौन तोड़ता है ये देखने वाली बात होगी।

29 Dec 2024, 10:12:29 AM IST

India vs Australia Live Score, 4th Test Day 4: तीसरे सेशन का खेल शुरू

India vs Australia Live Score, 4th Test Day 4: चौथे दिन के आखिरी सेशन का खेल शुरू हो गया है। ऑस्ट्रेलिया की नजरें इस पूरे सेशन में बैटिंग करने पर होगी, वहीं भारत जल्द से जल्द बचे चार विकेट चटकाना चाहेगा।

29 Dec 2024, 09:46:16 AM IST

India vs Australia Live Score, 4th Test Day 4: टी-ब्रेक का ऐलान

India vs Australia Live Score, 4th Test Day 4: चौथे दिन का दूसरा सेशन भी भारत के नाम रहा। इस सेशन में टीम इंडिया को कुल 4 सफलताएं मिली जिसमें से 3 विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिए। कंगारू अभी 240 रनों से आगे हैं। भारत की नजरें तीसरे सेशन में जल्द से जल्द मेजबानों को समेटने पर होगी।

29 Dec 2024, 09:34:45 AM IST

India vs Australia Live Score, 4th Test Day 4: पैट कमिंस फिर बने रोड़ा

India vs Australia Live Score, 4th Test Day 4: जब भी ऑस्ट्रेलियाई टीम को ढाल की जरूरत पड़ती है तो पैट कमिंस सबसे पहले आगे आकर खड़े हो जाते हैं। गेंदबाजी हो चाहे बल्लेबाजी कमिंस ऑस्ट्रेलिया के संकट मोचक हैं। अब 6 विकेट गिरने के बाद वह लाबुशेन का भरपूर साथ दे रहे हैं। वह 21 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।

29 Dec 2024, 09:17:07 AM IST

India vs Australia Live Score, 4th Test Day 4: लाबुशेन ने जड़ा अर्धशतक

India vs Australia Live Score, 4th Test Day 4: एक छोर से विकेट गिरने का सिलसिला जारी है, वहीं दूसरे छोर पर मार्नस लाबुशेन खूंटा गाड़ कर खड़े हैं। उन्होंने अपना अर्धशतक भी 105 गेंदों में पूरा कर लिया है। जायसवाल उनका कैच ना टपकाते तो लाबुशेन भी अभी पवेलियन में होते।

29 Dec 2024, 09:04:30 AM IST

India vs Australia Live Score, 4th Test Day 4: ऑस्ट्रेलिया के 100 रन पूरे

India vs Australia Live Score, 4th Test Day 4: 40वें ओवर में जाकर ऑस्ट्रेलिया के 100 रन पूरे हुए हैं, मेजबान टीम मुश्किल में है क्योंकि लीड अभी 205 रनों की ही हुई है। भारत ने मैच में जोरदार वापसी की है।

29 Dec 2024, 08:32:33 AM IST

India vs Australia Live Score, 4th Test Day 4: ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम लौटी पवेलियन

India vs Australia Live Score, 4th Test Day 4: 34वें ओवर में ही जसप्रीत बुमराह ने ट्रेविस हेड के बाद मिचेल मार्श को पवेलियन का रास्ता दिखाया। भारत की जोरदार वापसी, ऑस्ट्रेलिया बैकफुट पर।

29 Dec 2024, 08:28:06 AM IST

India vs Australia Live Score, 4th Test Day 4: बुमराह आए और हेड गए

India vs Australia Live Score, 4th Test Day 4: स्मिथ के आउट होने के बाद रोहित शर्मा ने अटैक पर जसप्रीत बुमराह को लगाया और उन्होंने हेड को पहली ही गेंद पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। सिराज-बुमराह की जोड़ी इस समय कहर बरपा रही है।

29 Dec 2024, 08:21:23 AM IST

India vs Australia Live Score, 4th Test Day 4: सिराज ने किया स्मिथ का शिकार

India vs Australia Live Score, 4th Test Day 4: 33वां ओवर लेकर आए मोहम्मद सिराज की तीसरी गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में स्टीव स्मिथ आउट हो गए। गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेट कीपर ऋषभ पंत के दस्तानों में गई। स्मिथ ने बनाए 13 रन। भारत को तीसरी सफलता।

29 Dec 2024, 07:47:28 AM IST

India vs Australia Live Score, 4th Test Day 4: दूसरे सेशन का खेल हुआ शुरू, स्मिथ-लाबुशेन के विकेट पर भारत की निगाहें

India vs Australia Live Score, 4th Test Day 4: मेलबर्न टेस्ट के चौथे दिन के दूसरे सेशन का खेल शुरू हो गया है। भारत की निगाहें स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन के विकेट पर होगी। इन दोनों का विकेट मिल जाता है तो भारत ऑस्ट्रेलिया पर पकड़ मजबूत कर सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।