Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India vs Australia first innings bowled out under 200 in Sydney Test This happened for the second time in 70 years at SC

भारत ने 'सिडनी के जख्म' पर लगाया मरहम, 70 सालों में दूसरी बार हुआ ऐसा; ऑस्ट्रेलिया नहीं भूल पाएगा दर्द

  • भारतीय टीम ने पांचवें टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को जल्द समेटकर 'सिडनी के जख्म' पर मरहम लगाया है। ऑस्ट्रेलिया को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में गहरा दर्द मिला है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानSat, 4 Jan 2025 10:33 AM
share Share
Follow Us on

इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में खेला जा रहा है। भारतीय गेंदबाजों ने मैच के दूसरे दिन बेहतरीन बॉलिंग की और मेहमान टीम को चार रनों की बढ़त दिलाई। भारतीय टीम ने शुक्रवार 185 पर ढेर होने के बाद शनिवार को ऑस्ट्रेलिया को करारा जवाब दिया और 'सिडनी के जख्म' पर मरहम लगाया। भारत ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को लंच ब्रेक तक महज 181 रनों पर समेट दिया। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को ऐसा दर्द दिया है, जिसे मेजबान टीम भूल नहीं पाएगी। एससीजी में लंबे समय बाद एक हैरतअंगेज नजारा दिखा।

दरअसल, सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में पिछले 70 सालों में दूसरी बार ऐसा हुआ कि जब दोनों टीमें पहली पारी में 200 से कम स्कोर पर सिमट गईं। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच से पहले यह नजारा 1979/80 में ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड मुकाबले में दिखा था। तब इंग्लैंड की पहली पारी सिर्फ 123 रनों पर ढेर हो गई थी और ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 145 रन जुटाए थे। हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई टीम उस मैच को 6 विकेट से जीतने में सफल रही थी। भारत अब दूसरी पारी में बड़ा स्कोर बनाकर ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बढ़ाने की रणनीति पर आगे बढ़ेगा। ऑस्ट्रेलिया सीरीज में फिलहाल 2-1 से आगे है।

ये भी पढ़ें:रोहित ने सिडनी में आराम चुना या गंभीर ने किया बाहर? सस्पेंस से उठा पर्दा

ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को 9 रन पर एक विकेट से अपनी पारी शुरू की। ऑस्ट्रेलिया का लंच ब्रेक के समय स्कोर 101/5 था। भारत को लंच के बाद उस वक्त बड़ा झटका लगा, जब कार्यवाहक कप्तान और स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोटिल होने के कारण मैदान पर नहीं उतरे। उन्हें एहतियाती तौर पर स्कैन के लिए ले जाया गया। उन्होंने 33 रन देकर दो विकेट हासिल किए। उनकी गैर मौजूदगी में अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने टीम की बागडोर संभाली।

ये भी पढ़ें:सिडनी में भारत को 440 वोल्ट का झटका, बुमराह हुए चोटिल; गेंदबाज पहुंचा अस्पताल

बुमराह के जाने के बाद भारतीय गेंदबाजों की धार में कमी नहीं आई और दूसरे सत्र में पांच विकेट निकालने में कामयाब रहे। पेसर मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए। सिराज ने जहां 51 रन खर्च किए तो कृष्णा ने 42 रन दिए। वहीं, युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने 32 रन खर्च करते हुए दो विकेट झटके। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा रन डेब्यूटेंट ब्यू वेबस्टर (57) ने जुटाए। स्टीव स्मिथ ने 33 और सैम कोंस्टास ने 23 रन का योगदान दिया। ऑस्ट्र्रेलिया के पांच प्लेयर दहाई का आंकड़ नहीं छू सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें