सिडनी में भारत को 440 वोल्ट का झटका, जसप्रीत बुमराह हुए चोटिल; धाकड़ गेंदबाज पहुंचा अस्पताल
- Jasprit Bumrah Injury Update: भारत के कार्यवाहक कप्तान और धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सिडनी टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए हैं। उन्हें स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी (बीजीटी) का पांचवां और निर्णायक मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर खेला जा रहा है। भारत को शनिवार को मैच के दूसरे दिन 440 वोल्ट का झटका लगा है। भारत के कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए हैं। धाकड़ तेज गेंदबाज को मैच के दौरान स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया है। वह दोबारा मैदान पर उतरेंगे या नहीं, स्कैन के बाद ही पता चलेगा। उन्हें अस्पताल के लिए ले जाना का वीडियो सामने आया है। बुमराह की गैर मौजूदगी में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली भारतीय टीम की कमान संभाल रहे हैं।
बुमराह ने मौजूदा टेस्ट सीरीज में कातिलाना गेंदबाजी की। उन्होंने कंगारुओं की नाक में दम कर रखा है। वह अभी तक 32 विकेट निकाल चुके हैं, जारी बीजीटी में सर्वाधिक हैं। वह सिडनी में भी दो विकेट ले चुके हैं। उन्होंने उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन का शिकार किया, जिनके बल्ले से दो-दो रन निकले। बता दें कि नियमित कप्तान रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट में नहीं खेल रहे हैं। उन्होंने खराब फॉर्म को देखते हुए पांचवें मैच में नहीं नहीं खेलने का फैसला किया, जिसके बाद उपकप्तान बुमराह को जिम्मेदारी मिली। उनके नेतृत्व में भारत पर्थ टेस्ट में 295 रनों से जीता था।
बुमराह शनिवार को लंच के समय पहली बार मैदान से बाहर गए और फिर ब्रेक के बाद एक ओवर गेंदबाजी करने के लिए वापस आए। बुमराह को फिर कुछ असुविधा महसूस हुई। उन्हें साइड स्ट्रेन में परेशानी नजर आ रही थी। गेंदबाज को दोबारा मैदान से बाहर जाना पड़ा। उनकी जगह सब्सटीट्यूट फील्डर अभिमन्यु ईश्वरन मैदान पर उतरे। बुमराह की चोट इस टेस्ट और सीरीज के जरिए से अहम हो सकती है। वह न केवल भारत के सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइक गेंदबाज हैं बल्कि कप्तान भी हैं। बुमराह कुछ साल पहले पीठ की चोट से जूझ चुके हैं, जिससे उनके करियर पर खतरे के बादल मंडराने लगे था। हालांकि. वह लंबे ब्रेक के बाद भारतीय टीम में वापस लौटे। उन्होंने सर्जरी करवाई और लंबे समय तक रिहैब करने के बाद फिटनेस हासिल की। माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया में वर्कलोड का उनपर असर पड़ा है।
बता दें कि बुमराह ने सिडनी टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। भारत ने पहली पारी में 185 रनों पर बनाए, जिसके जवाब में टीम ब्रेक तक ऑस्ट्रेलियाई टीम 181 पर सिमट गई। भारत को चार रनों की बढ़त मिली। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन-तीन जबकि ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ने दो विकेट चटकाए। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल की उम्मीदें जिंदा रखने के लिए भारत का सिडनी में जीतना जरूरी है। ऑस्ट्रेलिया फिलहाल सीरीज में 2-1 से आगे है। तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।