'फोन करके धमकियां दी गई', खराब प्रदर्शन के कारण वरुण की जान थी खतरे में; 2021 की घटना का किया खुलासा
- वरुण चक्रवर्ती ने बताया है कि 2021 टी20 विश्व कप में खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें फोन पर धमकियां मिलती थी लोग उनका पीछा करते थे और भारत वापस ना आने के लिए बोलते थे।
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में दमदार प्रदर्शन किया। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज रहे। उन्होंने तीन मैचों में ही नौ विकेट लिए थे। हालांकि वरुण के लिए पिछले कुछ साल काफी मुश्किल रहे। वरुण ने अपने बुरे दौर को याद किया है और बताया कि टी20 विश्व कप 2021 में खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें फोन करके धमकियां दी जाती थी। वरुण ने कहा कि उन्हें भारत वापस ना आने की चेतावनी दी गई थी और उनका घर तक पीछा किया गया था।
टी20 विश्व कप 2021 में खराब प्रदर्शन के बाद वरुण चक्रवर्ती को टीम से ड्रॉप कर दिया गया था और उन्हें लग गया था कि अब उनका इंटरनेशनल क्रिकेट करियर लगभग खत्म हो गया है। कोलकाता नाइट राइडर्स के स्पिनर ने जुलाई 2021 में श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में डेब्यू किया था और बाद में उन्हें विराट कोहली की अगुवाई वाली टी20 विश्व कप टीम में जगह मिली थी। वरुण चक्रवर्ती ने भारत के लिए तीन मैच खेले थे लेकिन उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला।
वरुण ने यूट्यूब शो में लोकप्रिय एंकर गोबीनाथ को बताया, ''ये मेरे लिए बेहद बुरा समय था। मैं डिप्रेशन में था। क्योंकि मुझे लगा कि इतना माहौल बनने के बाद मुझे जब विश्व कप के लिए चुना गया था तो मैं न्याय नहीं कर पाया था। मुझे एक भी विकेट न ले पाने का अफसोस है। उसके बाद तीन साल तक मुझे चुना नहीं गया। इसलिए मुझे लगता है कि डेब्यू से ज्यादा मेरे लिए कमबैक का रास्ता मुश्किल था।''
उन्होंने आगे कहा, ''मैंने खुद में काफी बदलाव किया (2021 के बाद)। मुझे अपने डेली रूटीन बदलना पड़ा। इससे पहले मैं एक सेशन में 50 गेंदें प्रैक्टिस करता था। मैंने इसे दोगुना कर दिया। ये जाने बिना कि मैं चयनकर्ता बुलाएंगे या नहीं। ये मुश्किल था। तीसरे साल के बाद मुझे लगा सब चला गया है। हमने आईपीएल जीता और फिर मुझे बुलाया, मैं उसके बाद काफी खुश था।''
वरुण ने कहा, ''2021 विश्व कप के बाद, मुझे धमकी भरे कॉल आए। भारत मत आना। अगर कोशिश करोगे तो कर नहीं पाओगे। लोग मेरे घर तक आते थे। मेरा पीछा करते थे। मुझे छिपना पड़ता था। जब मैं एयरपोर्ट से लौट रहा था, तो कुछ लोग बाइक पर मेरा पीछा कर रहे थे। ऐसा होता है। मैं समझ सकता हूं कि प्रशंसक भावुक होते हैं। लेकिन जब मैं उन चीजों और अब मुझे मिल रही प्रशंसा को देखता हूं तो मुझे खुशी होती है।"
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।