Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India can achieve this milestone for the first time in Test cricket will have to do wonders in IND vs BAN series

टेस्ट क्रिकेट में पहली बार भारत हासिल कर सकता है ये मुकाम, IND vs BAN सीरीज में करना होगा कमाल

  • भारत ने अभी तक क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में 579 मुकाबले खेले हैं जिसमें 178 में उन्हें जीत मिली है, वहीं इतने ही मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। टीम इंडिया के 222 टेस्ट ड्रॉ और एक मैच टाई रहा है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 13 Sep 2024 12:13 PM
share Share
Follow Us on

इंडिया वर्सेस बांग्लादेश टेस्ट सीरीज का आगाज 19 सितंबर से होने जा रहा है। दो मैच की इस सीरीज का पहला मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा, वहीं दूसरा मुकाबला कानपुर में होगा। पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम चेन्नई पहुंच गई है और टीम ने प्रैक्टिस करना भी शुरू कर दिया है। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में रोहित शर्मा एंड कंपनी के सामने उस मुकाम को हासिल करने का मौका होगा जो टेस्ट क्रिकेट में भारत आज तक नहीं कर पाया है। यह रिकॉर्ड है टेस्ट क्रिकेट में हारने से ज्यादा मैच जीतना।

ये भी पढ़ें:भारत में बांग्लादेश का रिकॉर्ड है 0, टेस्ट मैच ड्रॉ कराने के लिए भी तरसी है टीम

भारत ने अभी तक क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में 579 मुकाबले खेले हैं जिसमें 178 में उन्हें जीत मिली है, वहीं इतने ही मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। टीम इंडिया के 222 टेस्ट ड्रॉ और एक मैच टाई रहा है। अगर भारत बांग्लादेश को चेन्नई टेस्ट में धूल चटाता है तो भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब टीम इंडिया के जीते हुए मैचों की संख्या हारे हुए मैचों से अधिक होगी।

जी हां, टेस्ट क्रिकेट में फिलहाल चार देश ऐसे हैं जिन्होंने हारने से ज्यादा मैच जीते हैं। इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया पहले नंबर पर है।

कंगारुओं ने अभी तक 866 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें 414 वह जीते हैं तो 232 में ही उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

ये भी पढ़ें:चश्मा लगाकर दबंग बनने चले थे श्रेयस अय्यर, गेंदबाज ने 0 पर आउट कर निकाली हेकड़ी

वहीं टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे अधिक 1077 मैच खेलने वाली इंग्लैंड की टीम ने 397 मैच जीते हैं और 325 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के अलावा इस लिस्ट में साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान की टीमें हैं। साउथ अफ्रीका ने 466 में से 179 मैच जीते हैं, वहीं 161 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान 458 मैचों में 148 जीता है तो 144 वह हारा है।

टीम इंडिया अगर चेन्नई टेस्ट में जीत दर्ज करती है तो वह इस लिस्ट में जुड़ने वाली 5वीं टीम बन जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें