Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs SA Pitch Report St George Park Gqeberha Records Highest Score Toss Prediction

IND vs SA Pitch Report: गकबेर्हा की पिच का आज कैसा रहेगा मिजाज और किसे मिलेगा फायदा, जानें

  • IND vs SA Pitch Report: इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका दूसरा टी20 गकबेर्हा में खेला जाना है। इस मैदान पर अभी तक 4 मैच खेले गए हैं जिसमें तीन मैच मेजबान जीता है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 10 Nov 2024 09:29 AM
share Share

IND vs SA Pitch Report: इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका चार मैच की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला गकबेर्हा के सेंट जॉर्ज पार्क में खेला जाना है। सीरीज का पहला मैच जीतकर यहां पहुंची टीम इंडिया की नजरें अपनी बढ़त को दोगुना करने पर होगी, वहीं मेजबान टीम सीरीज में बराबरी करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। गकबेर्हा के इस मैदान पर साउथ अफ्रीका पिछले 12 सालों से नहीं हारा है। इस मैदान पर अभी तक कुल 4 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से 3 मैच साउथ अफ्रीका जीतने में कामयाब रहा है। यहां 2023 में भारत ने एक मैच खेला था जिसमें मेजबानों ने 5 विकेट से उन्हें धूल चटाई थी। आइए इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका पिच रिपोर्ट से जुड़ी कुछ अहम जानकारियों पर एक नजर डालते हैं-

ये भी पढ़ें:CT से जुड़ा एक इवेंट खुद ICC को करना पड़ा कैंसल, पाकिस्तान को लगा एक और झटका

इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका पिच रिपोर्ट

गकबेर्हा की पिच तेज गेंदबाजों के लिए काफी कारगर साबित होती है, यहां का उछाल बल्लेबाजों को परेशान कर सकता है। गेंद अच्छे से कैरी होती है। हालांकि बारिश ने थोड़ी मुश्किलें पैदा कर रखी है, मगर मैच के समय बारिश होने के काफई कम चांसेस हैं। तापमान 20 डिग्री के आसपास रहेगा। गकबेर्हा में पिछले चार मैचों में 26 विकेट गिरे हैं जिसमें तेज गेंदबाजों को 20 सफलताएं मिली है। ऐसे में दोनों टीमों की नजरें अपने पेस अटैक को मजबूत करने पर होगी। यहां का रिकॉर्ड रहा है जो टीम टॉस जीतती है वो मैच भी जीतती है।

ये भी पढ़ें:बदल गया है IND vs SA मैच का समय, जानें कब और कैसे फ्री में देखें लाइव

गकबेर्हा के सेंट जॉर्ज पार्क के रिकॉर्ड

मैच- 4

पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते गए मैच- 2 (40.00%)

पहले गेंदबाजी करते हुए जीते गए मैच- 2 (40.00%)

टॉस जीतकर जीते गए मैच- 4 (80.00%)

टॉस हारकर जीते गए मैच- 0 (0.00%)

हाइएस्ट स्कोर- 180/7

सबसे कम टीम पारी कोई पूरी पारी नहीं

हाइएस्ट स्कोर इन चेज- 154/5

औसत रन प्रति विकेट- 21.62

औसत रन प्रति ओवर- 7.94

पहले बल्लेबाजी करते हुए औसत स्कोर- 115

ये भी पढ़ें:IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने किया स्क्वॉड का ऐलान; इस खिलाड़ी की अचानक हुई एंट्री

इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका हेड टू हेड

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अभी तक 28 टी20 मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें 16 मैच जीतकर टीम इंडिया ने अपना दबदबा बनाया हुआ है। वहीं अफ्रीकी टीम को भारत के खिलाफ 11 जीत मिली है। दोनों टीमों के बीच खेले गए एक मैच का नतीजा नहीं निकल पाया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें