Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ICC cancels a Champions Trophy 2025 event over scheduling imbroglio in Lahore

Champions Trophy 2025 से जुड़ा एक इवेंट खुद ICC को करना पड़ा कैंसल, पाकिस्तान को लगा एक और झटका

  • ICC Champions Trophy 2025 से जुड़ा एक इवेंट खुद ICC को कैंसल करना पड़ा है। इस तरह पाकिस्तान को एक और झटका लगा है। 11 नवंबर को ये इवेंट लाहौर में आयोजित होना था, क्योंकि इसके बाद 100 दिन का काउंटडाउन शुरू होना था।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 10 Nov 2024 08:47 AM
share Share

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से जुड़ा अपना एक इवेंट कैंसल करना पड़ा है, जो पाकिस्तान में आयोजित होना था। एक तरह से इस इवेंट पर अड़ंगा टीम इंडिया ने डाला है, क्योंकि कई रिपोर्ट्स में ये बात सामने आ रही है कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी। ऐसे में टीम इंडिया के मैच कहां आयोजित होंगे, ये एक बड़ा मुद्दा है। आईसीसी को 11 नवंबर को लाहौर में टूर्नामेंट के शेड्यूल से जुड़ा एक इवेंट आयोजित करना था, लेकिन इसे अब कैंसल कर दिया गया है।

क्रिकबज की रिपोर्ट की मानें तो भारत द्वारा आठ टीमों की 50 ओवर की प्रतियोगिता के लिए पाकिस्तान जाने से इनकार करने के बाद के घटनाक्रम से अवगत एक अधिकारी ने कहा, "शेड्यूल की पुष्टि नहीं हुई है, हम अभी भी चैंपियंस ट्रॉफी के कार्यक्रम पर मेजबान और भाग लेने वाले देशों के साथ चर्चा कर रहे हैं। एक बार पुष्टि हो जाने पर हम अपने सामान्य चैनलों के माध्यम से घोषणा करेंगे।" इवेंट कैंसल के बारे में ICC से बार-बार पूछताछ की गई, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।

ये भी पढ़ें:पाकिस्तान अनजान, BCCI ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ICC को दे दिया है अपना जवाब

आईसीसी ने इस इवेंट के लिए बड़़े इंतजाम कर रखे थे, क्योंकि 19 फरवरी से शुरू होने वाले इस इवेंट से पहले 100 दिन का काउंटडाउन शुरू होना था। इसी को लेकर इवेंट लाहौर में रखा गया था। आमतौर पर ऐसा आईसीसी हर बड़े आईसीसी इवेंट से पहले करती है। हालांकि, शेड्यूलिंग के मुद्दों ने मामले को जटिल बना दिया है। यह पूरी तरह से संभव है कि आईसीसी लाहौर शहर के ऊपर छाए टॉक्सिक स्मॉग को एक कारण इस इवेंट के कैंसल होने के पीछे बता सकता है। एक अधिकारी ने इस संभावना का संकेत दिया।

एक अधिकारी ने शेड्यूल और 11 नवंबर को शुरू ना होने वाले इवेंट को लेकर विवाद को कमतर आंकते हुए कहा, "यह केवल ट्रॉफी टूर फ्लैग ऑफ और टूर्नामेंट/ब्रांडिंग लॉन्च था। वह (इवेंट) अभी भी हो सकता है। हालांकि, लाहौर में आउटडोर एक्टिविटीज (स्मॉग के कारण) अभी मुश्किल होने के कारण इसे फिर से शेड्यूल किया जा सकता है।" वहीं, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के एक सूत्र ने कहा कि सोमवार के लिए कोई इवेंट शेड्यूल नहीं है।

अब यह लगभग स्पष्ट है कि आईसीसी और मेजबान पीसीबी को हाइब्रिड मॉडल अपनाने की आवश्यकता होगी। यह एक ऐसी व्यवस्था है, जिसकी हमेशा से उम्मीद थी। यहां तक कि पहले ही इसको लेकर प्रावधान किए गए थे और आंशिक स्थानांतरण के लिए बजट स्वीकृत किया गया था। यह बजट पाकिस्तान के बाहर कुछ मैचों की मेजबानी करने की आकस्मिक योजना की अनुमति देता है। ऐसे में संभवतः संयुक्त अरब अमीरात में भारत अपने मैच खेल सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें