IND vs NZ: केएल राहुल और सरफराज खान में क्यों छिड़ी जंग? टीम इंडिया के कोच ने बताई अंदर की बात
- केएल राहुल और सरफराज खान में एक स्थान के लिए जंग छिड़ी है। टीम इंडिया के सहायक कोच रेयान टेन डोएशे ने अंदर की बात बताई है। उन्होंने कहा कि राहुल की फॉर्म चिंता का विषय नहीं है।
भारतीय टीम के सहायक कोच रेयान टेन डोएशे ने मंगलवार को कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ पुणे में दूसरे टेस्ट के लिए मध्यक्रम के बल्लेबाज केएल राहुल और सरफराज खान के बीच एक स्थान के लिए जंग है। हालांकि, हेड कोच गौतम गंभीर कर्नाटक के बल्लेबाज को पर्याप्त मौके देने के इच्छुक हैं। बेंगलुरु में शुरुआती टेस्ट में आठ विकेट से मिली हार के बाद भारत वापसी करने के लिए प्रतिबद्ध है। अब जब कि वॉशिंगटन सुंदर को भी टीम में शामिल कर दिया गया है तो सभी का ध्यान टीम संयोजन पर लगा होगा।
'एक प्लेयर का पक्ष लेने की बात नहीं'
शुभमन गिल और ऋषभ पंत गुरुवार से शुरू होने वाले मैच के लिए पूरी तरह से फिट होना चाहेंगे। टेन डोएशे से भारत के अभ्यास सत्र से पहले जब पूछा गया कि क्या राहुल और सरफराज के बीच टीम में जगह बनाने के लिए जंग है तो उन्होंने पत्रकारों से कहा, ''इसमें किसी एक खिलाड़ी का पक्ष लेने की कोई बात नहीं है। मध्यक्रम में एक स्थान के लिए जंग है।''
यह भी पढ़ें- क्या ऋषभ पंत पुणे टेस्ट में खेलेंगे? कोच रेयान ने फिटनेस पर दिया बड़ा अपडेट
'राहुल की फॉर्म चिंता का विषय नहीं'
उन्होंने कहा, ''सरफराज ने पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन राहुल की फॉर्म चिंता का विषय नहीं है। वह अच्छी मानसिक स्थिति में है। लेकिन निश्चित तौर पर हमें इस टेस्ट मैच के लिए सात बल्लेबाजों में से छह को टीम में फिट करना होगा। हम पिच को देखने के बाद इस पर फैसला करेंगे।'' सरफराज ने बेंगलुरु मैच में दूसरी पारी में 150 रन बनाए, जबकि राहुल दोनों पारियों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। टेन डोएशे ने स्वीकार किया कि राहुल को टेस्ट प्रारूप से बाहर रखना मुश्किल है तथा मुख्य कोच गंभीर भी उन्हें पर्याप्त मौके देना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें- सरफराज खान बनेंगे ऑस्ट्रेलिया का सिरदर्द, संजय मांजरेकर ने की बड़ी भविष्यवाणी
'गौतम गंभीर ने जब से पद संभाला...'
उन्होंने कहा, ''ऐसा नहीं है कि हम उसकी फॉर्म को लेकर चिंतित हैं। यदि आप पिछले तीन महीनों को देखें जब से गौतम ने मुख्य कोच का पद संभाला है, वह उसे (राहुल) जितना संभव हो उतना मौके देना चाहते हैं। हमें उस पर पूरा भरोसा है।'' टेन डोएशे ने कहा, ''लेकिन साथ ही टीम के अंदर बहुत ही प्रतिस्पर्धी माहौल है। सरफराज ने ईरानी ट्रॉफी फाइनल में 150 से अधिक रन (नाबाद 222) बनाए। कोई भी फैसला टीम के हित को ध्यान में रखकर किया जाएगा, लेकिन हम निश्चित रूप से सभी खिलाड़ियों का समर्थन करेंगे।''
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।