Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़रू-ब-रू / अतिथि कॉलमRavi Shastri and Anil Kumble slams Virat Kohli after poor run out during India vs New Zealand 3rd Test

‘पता नहीं दिमाग में क्या चल रहा था,’ कोहली के रन आउट पर दिग्गज भड़के, शास्त्री, कुंबले ने लगाई फटकार

  • भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली तीसरे टेस्ट के पहले दिन आखिरी ओवर में रन आउट होकर पवेलियन लौटे। उनके रन आउट होने पर रवि शास्त्री और अनिल कुंबले ने लताड़ लगाई है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 1 Nov 2024 07:05 PM
share Share

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच शुक्रवार से वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने पहले दिन न्यूजीलैंड को 235 रन पर समेटकर अच्छी शुरूआत की लेकिन टीम के बल्लेबाजों ने 20 मिनट में ही लय गंवा दी जिससे स्टंप तक पहली पारी में उसका स्कोर चार विकेट पर 86 रन हो गया। अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली पहले दिन के आखिर में रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। कोहली खुद अपनी गलती की वजह से रन आउट हुए, जिसके कारण पूर्व दिग्ग्जों ने उनको फटकार लगाई है।

भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने विराट कोहली को विकेट सस्ते में देने पर लताड़ लगाई है। कोहली मिड ऑन पर शॉट खेलकर एक रन चुराना चाह रहे थे लेकिन समय पर क्रीज के अंदर नहीं पहुंच सके, डाइव लगाने के बाद भी वह रन आउट हो गए। मैच में कमेंट्री करते हुए भारतीय टीम के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने कहा, "यह विकेट की बर्बादी है। पता नहीं उनके दिमाग में क्या चल रहा था।"

अनिल कुंबले ने कहा, ''किसी को रन आउट की उम्मीद नहीं थी। यह निश्चित रूप से ऐसी चीज नहीं थी जिसकी आप विराट कोहली से आखिरी ओवर में या दिन के खेल के आखिरी कुछ मिनटों में रन आउट होने की उम्मीद करते हों। उन्होंने शॉट मारा और रन के लिए दौड़े, जोकि आत्मघाती है।''

ये भी पढ़ें:CSK के लिए खेल सकते हैं ऋषभ पंत, रैना ने धोनी के साथ हुई मीटिंग का किया खुलासा

बल्लेबाजों के इस तरह जल्दी जल्दी आउट होता देख साफ दिख रहा है कि उनका आत्मविश्वास कम हो रहा है और रोहित शर्मा (18) भी उपयोगी पारी खेले बिना आउट हो गए। टीम के मजबूत बल्लेबाजी स्तंभ के आउट होने के दौरान जायसवाल और शुभमन गिल (31 रन बनाकर खेल रहे हैं) ने दूसरे विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी निभाई। लेकिन जायसवाल के आउट होते ही यह टूट गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें