Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs NZ mohammad kaif wants Washington Sundar to play against new zealand in ICC Champions Trophy 2025

कैफ NZ के खिलाफ भारतीय प्लेइंग XI में करना चाहते हैं ये बदलाव, कीवी बल्लेबाजों की हो जाएगी हालत खराब

  • भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का मानना है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिलना चाहिए। क्योंकि कीवी टीम में काफी बाएं हाथ के बल्लेबाज मौजूद हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 27 Feb 2025 03:43 PM
share Share
Follow Us on
कैफ NZ के खिलाफ भारतीय प्लेइंग XI में करना चाहते हैं ये बदलाव, कीवी बल्लेबाजों की हो जाएगी हालत खराब

भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार फॉर्म में हैं। टीम ने अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को हराया और फिर पाकिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे ग्रुप मैच के बाद लंबा ब्रेक मिल गया। रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम न्यूजीलैंड के साथ ग्रुप ए से सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है और अब भारत और न्यूजीलैंड का सामना दो मार्च को होगा। इस मैच को लेकर पूर्व क्रिकेटर और फैंस काफी उतसाहित हैं क्योंकि पिछले कुछ आईसीसी इवेंट में न्यूजीलैंड ने भारत को काफी परेशान किया। हालांकि इस मैच के नतीजे से ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा। इसके बावजूद इस मैच का फैंस को काफी इंतजार है। कैफ ने इस मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव का सुझाव दिया है।

मोहम्मद कैफ का मानना है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी लीग मैच में भारत को वॉशिंगटन सुंदर को मौका देना चाहिए। क्योंकि कीवी टीम के पास काफी बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने ट्वीट करके लिखा, ''वॉशिंगटन सुंदर को न्यूजीलैंड के खिलाफ मौका देने का विचार गलत नहीं है। क्योंकि उनकी टीम में बाएं हाथ के खिलाड़ी हैं। कॉनवे, रचिन, लैथम, ब्रैसवेल, सैंटनर। वे हमारे फाइनल के प्रतिद्वंद्वी हो सकते हैं। इसलिए वॉशिंगटन के खिलाफ उनका टेस्ट करना उचित होगा।''

ये भी पढ़ें:CT में 'अंदरूनी कलह' ने डुबोई पाकिस्तान की लुटिया, कप्तान और कोच के बीच…

वॉशिंगटन सुंदर को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में सिर्फ एक मैच में खेलने का मौका मिला था। जिसमें उन्होंने 43 रन देकर एक विकेट लिए। इस बीच भारत के गेंदबाजी कोच मोर्नी मोर्कल अब लौट आए हैं और बुधवार को अभ्यास सत्र के दौरान टीम के साथ नजर आए। दक्षिण अफ्रीका के इस पूर्व तेज गेंदबाज को आईसीसी अकादमी पर अभ्यास से पहले मुख्य कोच गौतम गंभीर के साथ लंबी बातचीत करते देखा गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें